Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल छोटे युवक से थे महिला के संबंध, हुआ ऐसा अंत कि चक्कर में फंस गई पुलिस

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Dec 2017 04:00 PM (IST)

    24 वर्षीय युवती के संबंध 19 साल के युवक से थे। पुलिस के अनुसार, युवती शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक तैयार नहीं था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    5 साल छोटे युवक से थे महिला के संबंध, हुआ ऐसा अंत कि चक्कर में फंस गई पुलिस

    नई दिल्ली [संजय सलिल]। अमन विहार थाना क्षेत्र में आत्महत्या के बाद युवती द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट से पुलिस उलझन में फंस गई है। सुसाइड नोट में मृतक 24 वर्षीय युवती ने पांच साल छोटे युवक को पति बताया और शव को उसे ही सौंप देने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं मिला शादी का सबूत 

    पुलिस को दोनों की शादी का एक भी सबूत नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस ने मामले की सूचना इलाके के एसडीएम को दी है और आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

    सुसाइड नोट मिला

    रविवार की सुबह पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्रेम नगर पार्ट तीन के अगर नगर इलाके में खुदकशी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को संक्षिप्त सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि उसके शव को उसके पति को सौंपा दिया जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।

    19 साल के युवक से थे संबंध 

    पुलिस ने मामले को एसडीएम को देकर अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि 24 वर्षीय युवती के संबंध 19 साल के युवक से थे। पुलिस के अनुसार, युवती शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक तैयार नहीं था। इसलिए युवती ने आत्महत्या की।

    विशेषज्ञों से राय मांगी

    हालांकि, सुसाइड नोट में उसने खुद को शादीशुदा बताया है। ऐसे में पुलिस के सामने मुश्किल यह है कि उसे शादीशुदा माना जाय या नहीं। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कानून के विशेषज्ञों से राय मांगी गई है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: रात के वक्त घर में घुस आया 'बिल्ली', महिला के साथ जबरन किया ये काम

    यह भी पढ़ें: मां की दिमागी हालत ठीक नहीं, बेटी ने पिता को बताई पड़ोस वाले अंकल की करतूत