Move to Jagran APP

Indian Railway News: कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railway News उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों देरी से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 10:35 AM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 03:45 PM (IST)
कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। उत्तर भारत में ठंड के साथ-साथ कोहरा भी पड़ रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों देरी से चल रही हैं।  बताया जा रहा है कि कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। ट्रेनें देरी से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

loksabha election banner

विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट-55 मिनट
  • मंडुआडीह-नई दिल्ली शिव गंगा एक्सप्रेस-36 मिनट
  • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-1.28 घंटे
  • वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस-1.53 घंटे
  • मंडुआडीह-नई दिल्ली त्योहार विशेष-41 मिनट
  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-2.10 घंटे
  • हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-3.50 घंटे
  • सियालदह-नई दिल्ली कोविड एक्सप्रेस-3.13 घंटे
  • भुवनेश्वर-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-3.32 घंटे
  • रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-3.03 घंटे
  • बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-26 मिनट
  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-15 मिनट
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप कोविड सुपरफास्ट एक्सप्रेस-15 मिनट
  • रक्सौल-पुरानी दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस-2.18 घंटे
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-48 मिनट
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस-1.07 घंटे
  • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष-1.49 घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर त्योहार विशेष-1.33 घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस-2.12 घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस-1.35 घंटे
  • पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस-1.03 घंटे 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करें नोडल अधिकारी नियुक्त: बैजल

वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में एपेक्स कमेटी की पहली बैठक हुई। इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के काम को लेकर निर्देश दिए गए। बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लोगों की यात्रा करने को सुखद अनुभव देगा और शहरी विकास की दिशा में ठोस कदम होगा।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया भवन ना केवल सुंदर होगा बल्कि आसपास की भव्यता को भी बढ़ाएगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम आगे बढ़ाने के लिए हर माह बैठक होनी चाहिए। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले चार साल में दिल्ली का माइल स्टोन के रूप में जाना जाएगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.