Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Murder: बस इस बात को लेकर युवक ने छोटे भाई की सिर में मारी गोली, मौत; शव अस्पताल में छोड़ आरोपी फरार

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 08:41 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घोषित अपराधी ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वजह थी शराब की लत। मृतक ने आरोपित को शराब छोड़ने के लिए कहा था जिसके बाद दोनों में बहस हो गई और आरोपित ने अपने भाई के सिर में गोली मार दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Delhi Crime: घोषित अपराधी ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लाजपत नगर के नेहरू नगर में बुधवार रात को एक घोषित अपराधी ने अपने छोटे भाई के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक ने आरोपित को शराब छोड़ने के लिए कहा था। इस पर दोनों की बहस हो गई। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपित अपने भाई के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह (Delhi Police) ने बताया कि मृतक की पहचान नेहरू नगर निवासी 18 वर्षीय अक्षय कश्यप के रूप में हुई है। अक्षय के परिवार में पिता अरुण कुमार, मां मोहिनी और बड़ा भाई अभिषेक अमन है। अरुण कुमार का खाने के टिफन सप्लाई का काम है।

    शराब को लेकर हुए विवाद में दो भाई के बीच बहस

    अक्षय 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अभिषेक रात करीब एक बजे शराब के नशे में घर पहुंचा। इस पर अक्षय ने उसे टोक दिया और शराब छोड़ने के लिए कहा।

    इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर आरोपित अभिषेक ने पिस्टल से अक्षय के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अभिषेक ही गंभीर हालत में अक्षय को सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभिषेक अपने भाई के शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल से सुबह पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस मौके पर पहुंची।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली हाट से लापता लड़की 24 घंटे बाद कश्मीर से मिली, अनजान नंबर से आई कॉल से खुल गया सारा राज

    अक्षय के सिर से गोली निकलकर मां को छूकर निकली गोली

    गनीमत रही कि वारदात में अक्षय की मां की जान बच गई। गोली अक्षय के सिर से निकलकर उसकी मां मोहिनी के माथे को छूकर निकली। पुलिस ने आरोपित अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल, मैग्जीन बरामद कर ली है। अभिषेक एक घोषित अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    वहीं पर दूसरे मामले में अलीपुर थना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्थरों से कुलचकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि दोनों दोस्त खेत में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी आरोपित का अपने दोस्त से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के वजीराबाद में 25 लाख से भरे ATM मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV कैमरे से खुद को ऐसे बचाया

    comedy show banner
    comedy show banner