दिल्ली में 25 लाख से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV कैमरे से खुद को ऐसे बचाया; इलाके में हड़कंप
Delhi Crime News दिल्ली के वजीराबाद इलाके में बदमाशों ने एक एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए। एटीएम में 25 लाख रुपये थे। बदमाशों में से एक ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया उसके बाद पूरी मशीन ही उखाड़ कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर में पढ़ें पूरी जानकारी।

मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना क्षेत्र में देर रात बदमाश एक एटीएम से 25 लाख से भरी मशीन ही उखाड़ कर फरार हो गए। बदमाशों में से एक ने पहले एटीएम की रैकी की और फिर वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग से स्प्रे कर दिया। इसके बाद अन्य बदमाशों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों की पहचान कर रही है। वहीं पुलिस को शक है कि इस वारदात की पीछे मेवाती गिरोह के सदस्यों का हाथ हो सकता है। फिलहाल घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।
सुबह करीब तीन बजे बदमाशों ने बनाया निशाना
उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, वजीराबाद के यादव चौक के पास गली नंबर आठ पर बने एक्सिस बैंक के एटीएम को बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों में से एक पहले एटीएम की रैकी की और वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग से स्प्रे किया ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके।
इसके बाद कार से चार पहिया वाहन से अन्य बदमाश मौके पर पहुंचे और एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने लगे। जब उनसे मशीन नहीं टूटी तो उन्होंने किसी मोटी जंजीर से मशीन को बांधा और अपने वाहन से बांध खींचना शुरू किया, जिससे मशीन टूट गई और उसे वाहन में लोड कर मौके से फरार हो गए।
मशीन में करीब 25 लाख रुपये नकद थे मौजूद
सूचना पर पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची तो देखा कि एटीएम मशीन वहां से उखड़ी हुई थी। बैंक अधिकारियों से जांच करने पर पता चला कि मशीन में करीब 25 लाख रुपये नकद मौजूद थे। एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे संदिग्ध बदमाशों की पहचान हो सके। बता दें कि एटीएम से 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी है उसके बाद भी बदमाश बेखौफ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बैंक के अधिकारियों को माना जा रहा है जिम्मेदार
बैंक अधिकारी जिम्मेदार हाल ही में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा कराए गए सर्वे में इस एटीएम में सुरक्षाकर्मी तैनात न होने की बात आरबीआई और बैंक के मुख्य शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को बताई गई थी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा गया था। उसके बाद भी बैंक अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती गई। इस घटना के लिए सीधे तौर पर बैंक के अधिकारियों को जिम्मेदार माना जा रहा है।
पहले भी इलाके से बदमाशों ने एटीएम से लूटे थे 10 लाख नकद बता दें कि दस जनवरी 2023 को वजीराबाद इलाके की गली नंबर 6 में दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में कैश डालने आई कैश वैन में सवार गार्ड पर बदमाशों ने हमला कर दिया था और करीब दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। घटना में गोली लगने से गार्ड उदयपाल सिंह की मौत हो गई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।