Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाट से लापता लड़की 24 घंटे बाद कश्मीर से मिली, अनजान नंबर से आई कॉल से खुल गया सारा राज

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:08 PM (IST)

    दिल्ली हाट से लापता हुई एक किशोरी को दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जम्मू से ढूंढ निकाला है। किशोरी बिना बताए घर से उत्तराखंड चली गई थी और फिर वहां स ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने लापता किशोरी को खोज निकाला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। परिवार की जानकारी के बिना उत्तराखंड जाने और फिर वहां से लौटने वाली किशोरी अगले ही दिन दिल्ली हाट से लापता हो गई। सरोजिनी नगर पुलिस ने शिकायत मिलते ही उसकी तलाश शुरू की।

    पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किशोरी के जम्मू में होने का पता लगाया और उसे वहां से वापस ले आयी। किशोरी को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे स्वजन को सौंपा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बताए घर से हो गई थी गायब

    पुलिस के मुताबिक, तीन फरवरी को किशोरी के लापता होने की शिकायत उसकी बड़ी बहन ने दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी बहन एक फरवरी की शाम को बिना किसी को बताए घर से चली गई। दो फरवरी को उसने फोन करके बताया कि वह हरिद्वार में है और दिल्ली आ रही है।

    कश्मीरी गेट से उसे लेकर घर आयी। तीन फरवरी को दोनों खरीदारी के लिए दिल्ली हाट गए। इस बीच करीब दो बजे उनकी छोटी बहन फिर बिना सूचना के गायब हो गई। आस-पास तलाश करने पर भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सरोजिनी नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू की।

    एक लड़की के पास छोड़ा लैपटॉप बैग

    टीम सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी का विश्लेषण कर ही रही थी कि इस बीच किशोरी के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने अपना लैपटॉप बैग जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय में एक लड़की के पास छोड़ा है। हालांकि उस लड़की के पास से किशोरी को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई।

    अनजान नंबर से आई कॉल से मिली राहत

    चार फरवरी को लापता किशोरी ने अपने भाई को किसी अनजान नंबर से फोन करके बताया कि वह कटरा, जम्मू में है। पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया। नंबर एक ऑटो चालक का था। पुलिस ने उसे पूरी बात बताई और नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। जम्मू के पक्का ढांगा थाना को भी सूचना दी गई, जिसने किशोरी को खोज निकाला।

    सरोजिनी नगर थाने की टीम ऑपरेशन मिलाप के तहत किशोरी को जम्मू से ले आयी और वन स्टाप सेंटर, डाबरी में रखा। दक्षिणी पश्चिम पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि आगे की कार्रवाई और परामर्श के लिए उसे न्यायालय के समक्ष किया जाएगा। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया जाएगा।