IGI Airport: 15 अप्रैल को बंद हो रहा टर्मिनल-2, अब कहां से मिलेगी यहां की फ्लाइट; पढ़ें डिटेल
आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 अब पूरी तरह से शुरू हो रहा है। 15 अप्रैल से सभी उड़ानें टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर शिफ्ट होंगी। टर्मिनल 1 के विस्तार और आधुनिकीकरण के बाद अब यह यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक हो गया है। फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ऑटोमेटेड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम कॉमन यूसेज सेल्फ सर्विस कियोस्क चेक-इन काउंटर और सेल्फ बैगेज ड्रॉप कियोस्क जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आइजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 अगले महीने की 15 तारीख से पूरी तरह शुरू हो जाएगा। 15 अप्रैल से ही टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी। इसके बाद टर्मिनल 2 के नवीनीकरण का कार्य शुरू होगा।
पिछले वर्ष मार्च में एकीकृत टर्मिनल 1 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उदघाटन किया था। उस समय टर्मिनल के कुछ हिस्से को खोला गया था, लेकिन अब लगभग एक वर्ष बाद टर्मिनल-1 के नवनिर्मित पूरे हिस्से को यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। अभी इस टर्मिनल से रोजाना करीब 80 उड़ानों का संचालन हो रहा था।
फेस रिकाग्निशन सिस्टम की सुविधाओं से लैस
आइजीआई एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल का कहना है कि चरण 3ए विस्तार परियोजना के तहत टी1 का विस्तार और आधुनिकीकरण पूरा हो चुका है। टर्मिनल-1 के आगमन एवं प्रस्थान क्षेत्र को 55740 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 2,06,950 वर्ग मीटर किया गया है। यहां अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है जिससे यात्रियों का सफर आसान बनेगा। फेस रिकाग्निशन सिस्टम आधारित डिजियात्रा सुविधा से टर्मिनल-1 के सभी प्रवेश द्वार लैस है।
20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम लगाए गए
सुरक्षा जांच को आसान बनाने के लिए 20 ऑटोमेटेड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम लगाए गए हैं। 108 कॉमन यूसेज सेल्फ सर्विस क्योस्क चेक इन एवं सेल्फ सर्विस के लिए लगाए गए हैं। 100 चेक इन काउंटर और 36 सेल्फ बैगेज ड्राप क्योस्क लगाए गए हैं। बैगेज हैंडलिंग क्षमता को 3240 से बढ़ाकर 6000 प्रति घंटा किया गया है। 29 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को आसानी से प्रवेश मिल सके।
शुरुआत से उनका सफर आसान एवं सुविधाजनक बनेगा
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि आइजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों में यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है। एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या के बीच इस शुरुआत से उनका सफर आसान एवं सुविधाजनक बनेगा। हमारा प्रयास है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रत्येक यात्री को सबसे बेहतर सुविधा मिले।
टर्मिनल 2 की सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से होंगी संचालित
टर्मिनल 2 से इस समय इंडिगो व अकासा एयर की करीब 270 उड़ानें संचालित होती हैं। करीब 46 हजार यात्रियों की रोजाना यहां आवाजाही होती है। करीब चार दशक पुराने टर्मिनल 2 के नवीनीकरण के कारण ये उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी।
टी 1 व टी 2 से केवल घरेलू उड़ानें
आइजीआई एयरपोर्ट पर अभी तीन टर्मिनल हैं। इनमें टर्मिनल 1 व टर्मिनल 2 का इस्तेमाल सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए होता है। टर्मिनल-1 से प्रत्येक वर्ष लगभग 4 करोड़ यात्री सफर कर सकते हैं। टर्मिनल-2 से प्रत्येक वर्ष डेढ़ करोड़ जबकि टर्मिनल-3 से लगभग 4.5 करोड़ यात्री प्रत्येक वर्ष आसानी से सफर कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।