दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार की बड़ी पहल, अगले 3 माह में बनेंगे 6 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
दिल्ली की नई भाजपा सरकार अगले तीन महीनों में शहर में छह नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करेगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार यह कदम ठंड में बढ़ते प्रदूषण से निपटने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने इन स्टेशनों के सटीक स्थानों का खुलासा नहीं किया। यह स्टेशन शहर के अलग-अलग स्थानों पर बनाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदूषण से जंग में दिल्ली की भाजपा सरकार अगले तीन महीनों में शहर में छह नए एयर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है। इनसे शहर की वायु गुणवत्ता की स्थिति पर और ज्यादा बेहतर तरीके से नजर रखी जा सकेगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया से बातचीत में दी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नए स्टेशन कहां लगाए जाएंगे।
सिरसा ने कहा, "ठंड में प्रदूषण का स्तर अपने शिखर पर पहुंच जाता है और उसी स्थिति से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति के तहत दिल्ली सरकार अगले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में छह नए एयर क्वालिटी मानिटरिंग (वायु गुणवत्ता निगरानी) स्टेशन स्थापित करेगी। यह स्टेशन शहर के अलग-अलग स्थानों में लगाए जाएंगे।"
इन स्टेशनों से वायु गुणवत्ता की जानकारी मिल पाएगी
सिरसा ने कहा ''दिल्ली में फिलहाल 40 एयर क्वालिटी स्टेशन हैं। छह नए स्टेशन जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी।'' उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों से वायु गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।
प्रदूषण रोकथाम के लिए सरकार पहले ही जुट गई
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने कहा, "हम पहले से ही प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रहे हैं और इस साल सर्दी के मौसम में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में ज्यादा स्वच्छ हवा-पानी वाले दिन हों। इसके लिए काम भी पहले ही शुरू हो चुका है और इसके अगले हिस्से के रूप में हम नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन जोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई करने के लिए सर्दियों तक इंतजार नहीं करेंगे।"
बता दें कि दिल्ली में फिलहाल 40 एयर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन हैं, जो कि अलीपुर, आनंद विहार, आया नगर, बवाना, बुराड़ी, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, इहबास, आइटीओ, जहांगीरपुरी, लोधी रोड, नजफगढ़, नरेला और 25 अन्य स्थानों पर लगे हुए हैं।
घनी आबादी वाले इलाकों में नहीं हो पाती निगरानी
वायु प्रदूषण पर निगरानी रखने के लिए कहने को ये स्टेशन पूरे शहर में फैले हुए हैं। हालांकि ये स्टेशन शहर के सभी हिस्सों में एक समान रूप से नहीं लगाए गए हैं। कई स्टेशन कम आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित हैं, जैसे कि इहबास, अरबिंदो मार्ग, असोला भट्टी वन रेंज के भीतर करणी सिंह शूटिंग रेंज और हौज खास जंगल के पास सिरीफोर्ट। ऐसे में कई घनी आबादी वाले इलाकों की निगरानी नहीं हो पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।