Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट पर बेहोश होकर गिरा ब्रिटिश नागरिक, सीआईएसएफ जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:11 PM (IST)

    दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ जवानों ने एक ब्रिटिश नागरिक की जान बचाई। टर्मिनल 3 पर स्टीवन प्राइस नामक यात्री बेहोश हो गए थे। सीआइएसएफ जवान ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। बाद में मेडिकल टीम ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल सुविधा केंद्र में स्थानांतरित किया गया।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर सीपीआर देकर ब्रिटिश नागरिक की बचाई जान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एक बार फिर आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों की मुस्तैदी से एक व्यक्ति की जान बचाई गई। बृहस्पतिवार को ब्रिटिश नागरिक स्टीवन प्राइस अचानक एयरपोर्ट पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया।

    सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि स्टीवन ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए 256 से लंदन जाने वाले थे। टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट नंबर 07बी के पास अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

    तुरंत हरकत में आए सीआईएसएफ जवान ने बिना समय गंवाए उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। इस दौरान मेडिकल टीम भी वहां पहुंच गई।

    सीआईएसएफ कर्मी की तेजी और एयरपोर्ट की मेडिकल टीम को समय पर सूचित करने के कारण यात्री को होश आया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए एयरपोर्ट की मेडिकल सुविधा केंद्र में स्थानांतरित किया गया।

    यह भी पढ़ें- आईजीआई एयरपोर्ट की चारदीवारी पर चढ़ा और लगा दी छलांग, प्रतिबंंधित बे-एरिया और रनवे पर जाने से पहले पकड़ा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें