Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजीआई एयरपोर्ट की चारदीवारी पर चढ़ा और लगा दी छलांग, प्रतिबंंधित बे-एरिया और रनवे पर जाने से पहले पकड़ा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक नशे में धुत युवक ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए दीवार फांदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया। सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अलीगढ़ निवासी लवकुश के रूप में हुई जो गाजियाबाद में रहता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।

    Hero Image
    अतिसुरक्षित एयरपोर्ट की चारदीवारी लांघ प्रतिबंधित एयर साइड में दाखिल हुआ युवक। जागरण

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए शराब के नशे में एक युवक आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की चारदीवारी कूदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो गया।

    गनीमत रही कि बे एरिया, टैक्सिवे या रनवे जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में दाखिल होने से पहले ही सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया। 

    घटना एयरपोर्ट की चारदीवारी से एयर साइड एरिया की निगरानी के लिए बने वाॅच टावर संख्या नौ के पास की है। बुधवार शाम करीब सवा सात बजे युवक ने दीवार पर चढ़कर एयर साइड एरिया में छलांग लगा दी।

    वाॅच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे ऐसा करते देख लिया। इसके बांद उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया। युवक अंदर दाखिल होने के बाद आगे बढ़त गया, लेकिन सीआईएसएफ के कांस्टेबल बीके किस्कू ने उसे दबोच लिया।

    अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी

    आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो उसने सुरक्षाकर्मियों को अपना नाम लवकुश बताया। उसने बताया कि वह इन दिनों गाजियाबाद के राहुल गार्डन इलाके में रहता है। मूल रूप से अलीगढ़ के बुलाकगढ़ी का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह नशे में था, इसलिए वह सही तरीके से कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।

    पुलिस उसे मेडिकल के लिए द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर आई। यहां उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उसने काफी शराब पी रखी थी।

    आईबी व स्पेशल सेल ने की पूछताछ 

    मेडिकल के बाद जब आरोपी को थाना लाया गया। इसके बाद उससे आईबी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से काफी देर तक पूछताछ की।

    पुलिस उसके बयान की सत्यता का पता लगा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया ? दीवार पर चढ़कर एयर साइड में दाखिल होने का उसे कैसे विचार आया। क्या उसे इसके लिए किसी ने उकसाया? कई ऐसे प्रश्न है जो पुलिस छानबीन में पता कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने एक को कुचला, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर; 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड