आईजीआई एयरपोर्ट की चारदीवारी पर चढ़ा और लगा दी छलांग, प्रतिबंंधित बे-एरिया और रनवे पर जाने से पहले पकड़ा
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक नशे में धुत युवक ने सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुए दीवार फांदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया। सुरक्षाकर्मियों ने ...और पढ़ें

गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए शराब के नशे में एक युवक आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की चारदीवारी कूदकर प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो गया।
गनीमत रही कि बे एरिया, टैक्सिवे या रनवे जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में दाखिल होने से पहले ही सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया।
घटना एयरपोर्ट की चारदीवारी से एयर साइड एरिया की निगरानी के लिए बने वाॅच टावर संख्या नौ के पास की है। बुधवार शाम करीब सवा सात बजे युवक ने दीवार पर चढ़कर एयर साइड एरिया में छलांग लगा दी।
वाॅच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे ऐसा करते देख लिया। इसके बांद उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया। युवक अंदर दाखिल होने के बाद आगे बढ़त गया, लेकिन सीआईएसएफ के कांस्टेबल बीके किस्कू ने उसे दबोच लिया।
अलीगढ़ का रहने वाला है आरोपी
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की गई तो उसने सुरक्षाकर्मियों को अपना नाम लवकुश बताया। उसने बताया कि वह इन दिनों गाजियाबाद के राहुल गार्डन इलाके में रहता है। मूल रूप से अलीगढ़ के बुलाकगढ़ी का रहने वाला है।
वह नशे में था, इसलिए वह सही तरीके से कुछ बता नहीं पा रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस उसे मेडिकल के लिए द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर आई। यहां उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। उसने काफी शराब पी रखी थी।
आईबी व स्पेशल सेल ने की पूछताछ
मेडिकल के बाद जब आरोपी को थाना लाया गया। इसके बाद उससे आईबी व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से काफी देर तक पूछताछ की।
पुलिस उसके बयान की सत्यता का पता लगा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि उसने आखिर ऐसा क्यों किया ? दीवार पर चढ़कर एयर साइड में दाखिल होने का उसे कैसे विचार आया। क्या उसे इसके लिए किसी ने उकसाया? कई ऐसे प्रश्न है जो पुलिस छानबीन में पता कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।