Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने एक को कुचला, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:40 AM (IST)

    दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक दुखद घटना हुई जहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच में जुटी। सांकेतिक तस्वीर सौजन्य- जागरण ग्राफिक्स

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पीसीआर वैन के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोकने के लिए गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे वैन सड़क किनारे रैंप पर चढ़ रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर और जानकारी जुटा रही है।

    हादसे को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने कहा, "यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है। हम मृतक को हर संभव मदद और मुआवजा देंगे। हम सीसीटीवी की जांच करेंगे और आगे की जांच जारी है।"

    (इनपुट- समाचार एजेंसी एएनआई)