Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: नशे में धुत टेंपो चालक ने हाईवे पर मचाया आतंक, कई गाड़ियों को मारी टक्कर और...

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    दिल्ली के बाहरी इलाके में जीटी करनाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने लाल बत्ती पर रुकी गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    नशे में धुत टेंपो चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में जीटी करनाल हाईवे पर बकौली बस स्टैंड के पास ट्रैफिक सिग्नल पर मंगलवार की दोपहर लालबत्ती होने के कारण काफी गाड़ियां रुकी हुई थी। तभी एक तेज रफ्तार टेंपो चालक ने दो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए, एक टाटा एस में जोरदार टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटनास्थल से टेंपो लेकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

    सूचना पर पहुंची बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    प्रत्यक्षदर्शी युद्धवीर ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट होने से गाड़िया सिग्लनल पर ही खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार टेंपो आकर टक्कर मार दी। आरोपित चालक पूरी तरह से नशे में धुत था।

    कई गाड़ियों के आपस में टक्कर की सूचना पर दमकल विभाग से पहुंचे दमकलकर्मी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पहुंचने पर पता चला कि चालक शराब के नशे में धुत है। तीन लोगों को चोट लगी है। इनमें से एक शख्स को गंभीर चोट लगी है। जिसके हाथ और पैर में चोट आई है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस घायलों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।