IGI Airport पर 50.5 एकड़ में विकसित होगी कार्गो सिटी, लोगों को मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं
जीएमआर एयरपोर्ट्स दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 50.5 एकड़ में कार्गो सिटी विकसित करेगी। इस परियोजना में आधुनिक कार्गो और लॉजिस्टिक्स सुविधाएं शामिल हैं। जीएमआर को 2036 तक संचालन का अधिकार है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। यह राजस्व हिस्सेदारी मॉडल पर आधारित है और इसमें न्यूनतम गारंटी भुगतान भी शामिल है जो लगभग 415.74 करोड़ रुपये है। सेबी के नियमों का पालन किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर जीएमआर एयरपोर्ट्स कार्गो सिटी 50.5 एकड़ भूमि पर विकसित करेगा।
कार्गो सिटी परियोजना में आईजीआई के भीतर अत्याधुनिक कार्गो और लाजिस्टिक्स सुविधाओं का विकास शामिल है, जिसमें भविष्य में उपयोग के लिए 10 एकड़ वैकल्पिक भूमि भी शामिल है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स को इस कार्गो सिटी के संचालन की जिम्मेदारी 2036 तक मिलेगी, जिसे 30 वर्षों तक और बढ़ाया जा सकता है। यह परियोजना राजस्व हिस्सेदारी भुगतान मॉडल पर आधारित है, जो कार्गो सिटी व्यवसाय से होने वाली आय के आधार पर सालाना तय होगी, जिसमें कंपनी द्वारा जीएमआर की सहायक कंपनी डायल को न्यूनतम मासिक गारंटी भुगतान शामिल है।
यह भी पढ़ें- RML अस्पताल में 6 साल बाद भी अधूरा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, शुरू होने पर मिलेंगी ये सुविधाएं
बताया गया कि यह भुगतान शुरुआती अवधि (2036 तक) के लिए अनुमानित कुल 415.74 करोड़ रुपये होगा। यह लेनदेन एक संबंधित पक्ष लेनदेन है, जो बाजार मूल्य के आधार पर किया गया है और सेबी लिस्टिंग नियमों और कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत आवश्यक अनुमोदन प्राप्त किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।