Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:12 PM (IST)
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025 में आईजीआई एयरपोर्ट को लगातार सातवें वर्ष भारत और दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है। 70 मिलियन से अधिक यात्री क्षमता वाली श्रेणी में यह दुनिया के शीर्ष 10 एयरपोर्ट में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। वैश्विक रैंकिंग में भी इसने सुधार करते हुए 2024 के 36वें स्थान से 2025 में 32वां स्थान हासिल किया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2025 में आईजीआई एयरपोर्ट को भारत और दक्षिण एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया है। आईजीआई एयरपोर्ट संचालित करने वाली एजेंसी डायल का कहना है कि यह लगातार सातवां वर्ष है जब आइजीआइ ने इस सम्मान को हासिल किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके साथ ही 70 मिलियन से अधिक यात्री क्षमता वाली श्रेणी में यह दुनिया के शीर्ष 10 एयरपोर्ट में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। वैश्विक रैंकिंग में भी इसने सुधार करते हुए 2024 के 36वें स्थान से 2025 में 32वां स्थान हासिल किया है। डायल को नौ अप्रैल को स्पेन के मैड्रिड में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो के दौरान आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
अनुभव पर अपनी राय दी
बता दें कि स्काईट्रैक्स, एक वैश्विक हवाई परिवहन रेटिंग संगठन है जो हर साल यात्रियों के फीडबैक के आधार पर यह पुरस्कार तय करता है। सात महीने की सर्वे अवधि में 100 से अधिक देशों के यात्रियों ने एयरपोर्ट की सुविधाओं, सेवा उत्कृष्टता और समग्र अनुभव पर अपनी राय दी।
7वीं बार सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात
डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत और दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के रूप में सातवीं बार सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार हमारी विश्व-स्तरीय सेवाओं को प्रमाणित करता है और हमें यात्रियों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करने की दिशा में और मेहनत करने की प्रेरणा देता है।
यह भी पढ़ें- IGI Airport: दूर हुई यात्रियों की सबसे बड़ी बाधा, टर्मिनल-3 पर बनेगा स्मार्ट पुलिस बूथ; जानें इसके फायदे
हर साल हम अपनी सुविधाओं, सेवाओं और तकनीक को बेहतर बनाकर उद्योग में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार बुनियादी ढांचे के विकास, स्थिरता पहल और तकनीकी उन्नति में निवेश कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।