IGI Airport: दूर हुई यात्रियों की सबसे बड़ी बाधा, टर्मिनल-3 पर बनेगा स्मार्ट पुलिस बूथ; जानें इसके फायदे
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर एक अत्याधुनिक स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन होने जा रहा है। इस बूथ के शुरू होने से हव ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) के टर्मिनल तीन पर शनिवार को एक अत्याधुनिक स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन होने जा रहा है।
इस बूथ का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की उपस्थिति में किया जाएगा। इस नई सुविधा के शुरू होने से हवाई यात्रियों को आपराधिक मामलों में त्वरित सहायता और शिकायत दर्ज करने की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों को ऐसे होगी सहूलियत
यह स्मार्ट पुलिस बूथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अब तक, यात्रियों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ता था, जिससे समय और परेशानी दोनों का सामना करना पड़ता था।
लेकिन इस नए बूथ के शुरू होने के बाद, यात्री टर्मिनल से बाहर निकलते ही अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। बूथ में ई-एफआईआर दर्ज करने की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक और साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें भी दर्ज की जा सकेंगी।
शिकायतों का होगा तुरंत समाधान
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह स्मार्ट पुलिस बूथ यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को प्राथमिकता देगा। इस बूथ को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, ताकि शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके।
टर्मिनल तीन से रोजाना हजारों घरेलू व अंतरराष्ट्रीय यात्री आवागमन करते हैं, और इस बूथ की स्थापना से उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा हो सकेगा।
दिल्ली पुलिस के इस कदम से खुश हैं यात्री
एयरपोर्ट से सफर करने वाले हरपाल राणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दिल्ली पुलिस की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा। इस बूथ के शुरू होने से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों का पुलिस पर भरोसा भी मजबूत होगा।
बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट पर अगर किसी यात्री को परेशानी होती है तो उसे फिलहाल काफी घूमकर पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ता है।
थाना दूर होने की वजह से काफी लोग वहां पर जा भी नहीं पाते हैं। सबसे ज्यादा समस्या अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को होती है। ऐसे में उनको भी काफी सुविधा होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।