फर्जी पासपोर्ट पर दो साल से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिक को किया गया डिपोर्ट, IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
गुजरात के मेहसाणा निवासी महेशभाई पटेल को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। वह 2023 में फर्जी पासपोर्ट से कनाडा होते हुए अमेरिका गया था जहां से उसे निर्वासित किया गया। आव्रजन अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच में हेरफेर पाई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अब उस एजेंट की तलाश कर रही है जिसने यात्रा दस्तावेज तैयार किए थे। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले व्यक्ति को आइजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित यात्री पुलिस के निशाने पर तब आया जब उसके कागजात की जांच में पता चला कि इसे अमेरिकी एजेंसी द्वारा पकड़े जाने के बाद वहां से डिपोर्ट कर नई दिल्ली भेजा गया है।
इमिग्रेशन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले में पुलिस उस एजेंट की तलाश में जुटी है, जिसने आरोपित के यात्रा दस्तावेज तैयार किए थे। मामले की जांच जारी है।
वर्ष 2023 में कनाडा होता हुआ पहुंचा था अमेरिका
पुलिस के अनुसार 9 जुलाई अमेरिका से गुजरात के मेहसाणा का रहने वाला यात्री महेशभाई पोपटभाई पटेल आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर तैनात इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसके दस्तावेज की जांच की, जिसमें पता चला कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए वह 2023 में कनाडा होते हुए अमेरिका गया था। एजेंटों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए उसे अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करवाया।
अमेरिका से उसे निर्वासित कर दिया गया
इस बात की जानकारी मिलने के बाद अमेरिका से उसे निर्वासित कर दिया गया। अधिकारियों ने उसके दस्तावेज की जांच की। उसके पासपोर्ट में कई फर्जी बदलाव किए गए थे। पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह एजेंट के जरिए पासपोर्ट का इंतजाम किया था। उन्होंने ही उसके अमेरिका जाने की व्यवस्था की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।