Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से मांगी अनुमति

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:13 PM (IST)

    AAP नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर इस मामले में सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए अनुरोध किया। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है।

    सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत पाए गए

    सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर, इस मामले में सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।

    ईडी ने दाखिल किया था आरोप पत्र

    उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच और 'पर्याप्त सबूत' की मौजूदगी के आधार पर मंजूरी मांगी है। संघीय एजेंसी ने जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदों से जुड़े धन शोधन मामले में मामला दर्ज किया और मई 2022 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वह फिलहाल जमानत पर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। 

    यह भी पढ़ें- केजरीवाल को लगा एक और झटका, AAP पार्षद रामचंद्र ने फिर ज्वाइन की भाजपा

    अगस्त 2017 में दर्ज की गई थी एफआईआर

    मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में जैन और अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। सीबीआई ने दिसंबर 2018 में एक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें कहा गया कि कथित आय से अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपये थी, जो 2015 के दौरान जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav में क्यों सिमटी AAP? सामने आई ठोस वजह; पढ़ें कैसे मुश्किलों में घिरते गए केजरीवाल