Delhi Hit and Run Case: बिंदापुर में हिट एंड रन का मामला, स्कूटी चालक हुआ घायल; जांच में जुटी पुलिस
पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर में हिट एंड रन की घटना में एक स्कूटी चालक घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को मौके पर क्षतिग्रस्त स्कूटी और एक वाहन का नंबर प्लेट मिला है। घायल के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। टक्कर के बाद स्कूटी में आग लगने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। बिंदापुर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। इस मामले में एक स्कूटी चालक घायल हुआ है जिनका नाम वैदश्वरन है। मौके पर मौजूद राहगीरों ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार दिन में करीब एक बजे की है। एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में उत्तम नगर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। पता चला कि मामला दुर्घटना का है। अस्पताल से मिली जानकरी के अनुसार पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल व्यक्ति अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त व जली हुई अवस्था में देखा। पास ही पुलिस को एक वाहन का क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट मिला।
फिलहाल पुलिस घायल के सही होने का इंतजार कर रही
इस नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस उस वाहन का पता लगा रही है, जिसने स्कूटी को टक्कर मारी और फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि जिस वाहन से स्कूटी को टक्कर मारा गया, उस टक्कर के बाद ही स्कूटी में आग लगी। फिलहाल पुलिस घायल के सही होने पर उनके बयान का इंतजार कर रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर उस वाहन का पता करने में जुटी है जिससे स्कूटी को टक्कर मारी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।