मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे ऑडी कार का कहर, 11 साल की बच्ची समेत पांच लोगों को रौंदा; सफदरजंग में चल रहा इलाज
दिल्ली के मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार सवार ने गाड़ी चढ़ा दी जिससे पांच लोग घायल हो गए जिनमें एक 11 साल की बच्ची भी शामिल है। घटना के बाद भाग रहे चालक ने शंकर विहार में एक ट्रक को भी टक्कर मारी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने रौंद दिया।
ऑडी सवार ने शराब के नशे में कार को लोगों पर चढ़ा दिया। हादसे में 11 साल की बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें एम्स ट्रामा सेंटर व सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद ऑडी कार सवारा मौके से फरार हो गया। इसके बाद ऑडी सवार ने आगे शंकर विहार कैंप के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। वहां गश्त कर रही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मूलरूप से राजस्थान के अलवर निवासी सबानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका परिवार मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे फूल बेचने का काम करता है। रात को सभी वहीं सोते हैं।
नौ जुलाई की रात की है घटना
सबानी ने बताया कि नौ जुलाई की रात को वह परिवार सहित फुटपाथ पर सोया हुआ था। आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे अचानक तेज आवाज हुई और वहां चीख पुकार मच गई।
देखा तो एक सफेद रंग की ऑडी कार फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी थी, जिससे वहां कई लोग घायल हो गए। शोर सुनकर लोग जमा हो गए तो कार सवार मौके से कार लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची वसंत विहार थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनकी पहचान सबानी, लाडी, रामचंदर, नारायणी और 11 वर्षीय बिमला के रूप में हुई है। लाडी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
द्वारका सेक्टर-3 का रहने वाला ऑडी सवार गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे दुर्घटना कर फरार हुए कार चालक ने शंकर विहार कैंप के पास एक खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी और वहां गश्त कर रही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया है।
पुलिस ने ऑडी कार सवार द्वारिका सेक्टर-3 के आदर्श अपार्टमेंट निवासी उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।