सास और दामाद मिलकर चल रहे थे Drugs का धंधा, दिल्ली पुलिस ने 80 लाख की हेरोइन के साथ दो को पकड़ा
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हेरोइन तस्करी के आरोप में महिला सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 80 लाख रुपये की 809 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी दिल्ली में हेरोइन की सप्लाई करते थे। महिला पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुकी है और जुलाई 2024 से फरार थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने हेरोइन तस्करी करने के आरोप में एक महिला सरगना समेत दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 80 लाख रुपये मूल्य की 809 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल तीन मोबाइल बरामद किए हैं। महिला पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के दो मामलों में शामिल रही हैं। वह जुलाई 2024 से फरार थी।
डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम कासिम और बिंदु देवी है। कासिम, नई सीमापुरी का रहने वाला है। वह पहले एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था। स्थानीय बदमाशों के संपर्क में आकर उसने स्मैक पीना शुरू कर दिया।
बिंदु देवी के संपर्क में आकर उसके कहने पर वह हेरोइन की आपूर्ति करने लगा। बिंदु देवी नई सीमापुरी की रहने वाली है। उसका पति और एक बेटा नशे के आदी हैं। वह पहले तीन आपराधिक मामलों में शामिल रही है, जिनमें से दो एनडीपीएस के मामले हैं।
उसे शाहदरा जिले डीसीपी ने एक जुलाई 2024 दिल्ली बदर कर दिया था। बावजूद इसके वह मादक पदार्थों की तस्करी करती रही। अपने दामाद आरिफ उर्फ समीर के माध्यम से गिरोह का संचालन करती रही। दामाद अभी फरार है।
ड्रग्स तस्करों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है। 29 जुलाई को एसीपी राजकुमार व इंस्पेक्टर राकेश दुहन की टीम ने नई सीमापुरी से काशिम को 789 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में उसने बताया कि वह नई सीमापुरी झुग्गी में रहने वाली बिंदु देवी के लिए काम करता है। वह अपने फरार दामाद आरिफ के माध्यम से काम कर रही है। तीन अगस्त को कासिम की निशानदेही पर बिंदु देवी को गांव सैनी खेड़ा, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
वह वहां किराए के मकान में रह रही थी। उसके पर्स से 3,300/- रुपये बरामद किए गए, जिन्हें अपराध की आय के रूप में जब्त कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर सीमापुरी से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली के इस अस्पताल के डाॅक्टरों पर हुआ हमला... विरोध में सात घंटे ठप रही ओपीडी, मरीजों ने भुगता खामियाजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।