Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिल्ली के इस अस्पताल के डाॅक्टरों पर हुआ हमला... विरोध में सात घंटे ठप रही ओपीडी, मरीजों ने भुगता खामियाजा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एक ट्रांसजेंडर मरीज की मृत्यु के बाद तीमारदारों ने हंगामा किया और डॉक्टरों पर हमला किया। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार मरीज सड़क हादसे में घायल था। हंगामे के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल की जिसके बाद प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करने पर सहमति जताई। डॉक्टरों ने अस्पताल में हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।

    Hero Image
    एलएचएमसी में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, सात घंटे ठप रही ओपीडी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के लेडी हार्डिंग मेडिकल काॅलेज (एलएचएमसी) में मंगलवार देर रात हुई एक घटना ने फिर से अस्पताल परिसरों में बढ़ती हिंसा और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    एक ट्रांसजेंडर मरीज की मौत के बाद उसके तीमारदारों और उनके साथ आए लोगों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डाॅक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला कर दिया।

    रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) अध्यक्ष डाॅ. सारदा प्रसाद साहू के अनुसार, देर रात सड़क हादसे में घायल ट्रांसजेंडर मरीज को कैजुअल्टी में लाया गया था।

    उसकी कई हड्डियां टूट चुकी थीं और रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोट थी। रात करीब एक बजे मरीज ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद 50 लोगों की भीड़ ने परिसर में तोड़फोड़ और मारपीट की।

    हमले में रेजिडेंट डाॅक्टर, सुरक्षा कर्मी और तकनीशियन घायल हुए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    हमले के विरोध में बुधवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक रेजिडेंट डाॅक्टरों ने ओपीडी सेवाएं ठप रखीं और नियोजित सर्जरी स्थगित कर दीं। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।

    आरडीए ने संस्थागत मुकदमा दर्ज करने की मांग पर प्रशासन से सहमति मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली। डाॅक्टर संगठनों का कहना है कि यह घटना कोई अलग मामला नहीं है, बल्कि बीते कुछ वर्षों में देशभर में अस्पताल परिसरों में ऐसी हिंसा के मामले बढ़ते गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाॅक्टरों का कहना है कि असंतोष, गलतफहमी और भीड़ का दबाव अक्सर इलाज करने वाली टीम पर शारीरिक हमले तक पहुंच जाता है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में भय का माहौल बन रहा है।

    यह भी पढ़ें- नियम तोड़ने वालों के खिलाफ CBSE करेगी सख्त कार्रवाई, देशभर के 10 स्कूलों की हुई जांच