नियम तोड़ने वालों के खिलाफ CBSE करेगी सख्त कार्रवाई, देशभर के 10 स्कूलों की हुई जांच
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली समेत देशभर के 10 स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल सीबीएसई के नियमों का पालन कर रहे हैं और शैक्षणिक मानकों का पालन हो रहा है। अधिकारियों ने नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस जांच में दिल्ली का राजिंद्र पब्लिक स्कूल भी शामिल था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को एक साथ देशभर में 10 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। इनमें असम, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के स्कूल शामिल थे।
इन निरीक्षणों का मकसद यह जांचना था कि स्कूल बोर्ड के उपविधियों का पालन कर रहे हैं या नहीं, गैर-नामांकित छात्रों को प्रवेश देने जैसी गड़बड़ियां तो नहीं हो रहीं और शैक्षणिक व भौतिक संरचना के तय मानकों का पालन हो रहा है या नहीं।
सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक वह देशभर में शिक्षा के स्तर को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिना पूर्व सूचना के पहुंची टीमें
बोर्ड सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के लिए 10 अलग-अलग टीमों में सीबीएसई के अधिकारी और संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल थे। ये टीमें बिना पूर्व सूचना के स्कूलों में पहुंचीं, ताकि निरीक्षण का असर बना रहे और जमीनी हकीकत सामने आ सके।
अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद तय मानकों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस जांच में दिल्ली के नांगलोई स्थित राजिंद्र पब्लिक स्कूल भी शामिल रहा। इसके अलावा असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ स्कूलों की भी जांच की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।