Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक, तस्वीरें में देखें बड़े शहरों का हाल

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 02:01 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में बारिश का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान लोगों को ऑफिस जाने में भी दिक्कत हुई है। दो दिन पहले भी दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी हुई थी। आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि अब दिल्ली-एनसीआर के इलाकों का हाल कैसा है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह बारिश का साथ हुई। पहले सुबह साढ़े 6 बजे बूंदाबांदी शुरू और फिर कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने से एनसीआर में ठंड बढ़ गई है। वहीं, कई इलाकों में बारिश का पानी भी भर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (बारिश होने से लोगों को परेशानी हुई। जागरण फोटो)

    लोगों को ऑफिस जाने में हुई दिक्कत

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश होने से लोगों को ऑफिस जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में ज्यादा पानी भरने से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई।

    (बारिश में छाता लेकर जाते लोग। जागरण फोटो)

    दिल्ली में बढ़ गई है ठंड

    नई दिल्ली में हल्की वर्षा होने से ही ठंड बढ़ गई है। उधर, मध्य दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में भी शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई।

    (बारिश होने से बढ़ी ठंड। जागरण फोटो)

    फरीदाबाद में भी हुई बूंदाबांदी

    उधर, सोनीपत में भी लगातार दो घंटे तक मध्यम स्तर की वर्षा हो रही है। वहीं, फरीदाबाद में भी बूंदाबांदी हुई।

    (तेज बारिश से सड़कों पर भरा पानी। जागरण फोटो)

    पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी

    गुरुग्राम में बृहस्पतिवार की रात तीन बजे शुरू हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है।

    (बारिश में साइकिल से जाता शख्स। जागरण फोटो)

    घरों में भी भर गया पानी

    नारनौल में भी आधी रात से झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। शहर के काफी मौहल्लों व घरों में पानी भर गया है। नारनौल की पार्क गली में लबालब भरा पानी।

    (राजधानी में बारिश से बढ़ी ठंड। जागरण फोटो)

    रेवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई सुबह 

    शुक्रवार सुबह रेवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी से हुई। बूंदाबांदी के बीच हल्का कोहरा भी छाया रहा। सोमवार को भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हुई बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है।

    (तेज बारिश होने से कई इलाकों में भरा पानी। जागरण फोटो)

    बूंदाबांदी से फसलों को होगा फायदा

    बताया गया कि बूंदाबांदी से फसलों को फायदा ही फायदा होगा। मौसम विभाग ने भी दो दिन बूंदाबांदी, वर्षा और कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।

    (सड़क पर भरा पानी। जागरण फोटो)

    सुबह साढ़े 6 ही शुरू हो गई थी बारिश

    राजधानी में सुबह से हो रही बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। बताया गया कि दिल्ली में सुबह साढ़े 6 बजे ही बारिश शुरू हो गई थी। बारिश के चलते बस स्टैंड पर खड़े लोगों को काफी परेशानी हुई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में नहीं सुधर रहे हालात, आज फिर AQI 400 पार; जानिए अपने इलाके का हाल