Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भारी बारिश का असर हवाई उड़ानों पर, IGI एयरपोर्ट से 300 से अधिक फ्लाइट्स में हुई देरी

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:09 PM (IST)

    शनिवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिससे हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ानों में देरी हुई हालांकि किसी का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया। एयरलाइंस ने यात्रियों को उड़ान की जानकारी लेने की सलाह दी। एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को हिंडन में जगह न मिलने पर आईजीआई पर उतरना पड़ा।

    Hero Image
    वर्षा का असर उड़ानों पर पर, प्रस्थान की आधी से अधिक उड़ानें विलंबित।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 300 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर भारी बारिश के कारण किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार तड़के से हो रही वर्षा का असर आईजीआई एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों पर देखा गया। प्रस्थान से जुड़ी 63 प्रतिशत उड़ानें विलंबित रहीं। इनमें करीब करीब एक तिहाई उड़ानें ऐसी थीं, जिनके प्रस्थान में एक घंटा या इससे अधिक का विलंब दर्ज किया गया। विलंबित उड़ानों में औसत विलंब का समय करीब 20 मिनट रहा।

    वहीं आगमन की बात करें तो करीब 20 प्रतिशत उड़ानें विलंब की चपेट में आईं। औसत विलंब के मामले में यहां प्रस्थान के मुकाबले स्थिति बेहतर रही। यहां औसत विलंब करीब पांच मिनट दर्ज किया गया।

    उधर मौसम को देखते हुए सभी प्रमुख एयरलाइंस की ओर से इंटरनेट मीडिया पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी होती रही। सभी एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एक बार उड़ान की जानकारी ले लें। एयरलाइंस से यात्रियों से कहा कि वर्षा के कारण दिल्ली की सड़कों पर जाम व जलभराव के कारण एयरपोर्ट तक का सफर लंबा हो सकता है, लिहाजा अतिरिक्त समय लेकर चलें।

    हिंडन की उड़ान फिर आईजीआई पर डाइवर्ट

    एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को शनिवार को फिर डाइवर्जन का सामना करना पड़ा। इसकी वजह हिंडन एयरपोर्ट के बे एरिया में पार्किंग के लिए विमान को जगह नहीं मिलना रहा। बाद में एटीसी की अनुमति से विमान ने आइजीआइ एयरपोर्ट से लैंडिंग की। विमान को वाराणसी से हिंडन के बीच की यात्रा करनी थी।

    आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यात्री बस से हिंडन के लिए रवाना हुए। उड़ान संख्या आइएक्स2978 से जु़ड़े इस प्रकरण को एक यात्री एक्स पर साझा करते हुए अपनी नाराजगी जताई। बाद में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने हैंडल से इसपर खेद प्रकट किया।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- दिल्ली–अंबाला रूट पर दौड़ी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिली राहत; सात अलग-अलग मार्गों पर चली है ट्रेनें