Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather News Update: दिल्ली-NCR में अब दिन के साथ रात में भी बढ़ेगी गर्मी, शुक्रवार को मिलेगी राहत

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 07:51 AM (IST)

    Delhi Weather News Update अब दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी बढ़ेगी। हवा की रफ्तार कम होने के साथ मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। इसके बाद शुक्रवार से मौसम फिर करवट लेगा और सूरज के साथ बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी।

    Hero Image
    Delhi Weather News Update: दिल्ली-NCR में अब दिन के साथ रात में भी बढ़ेगी गर्मी, शुक्रवार को मिलेगी राहत

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टॉक्टे तूफान के चलते हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिली राहत में कमी आती नजर आ रही है। बुधवार सुबह-सुबह लोगों का तेज धूप और गर्मी के साथ सामना हुआ, दोपह होते-होते भारी पड़ने लगा। दोपहर होते ही तेज धूप जारी है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। दो दिनों तक गर्मी अधिक होने के बाद तापमान फिर दो डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन आसमान साफ रहेगा और गर्मी के तेवर तल्ख रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी बढ़ेगी। हवा की रफ्तार कम होने के साथ मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। इसके बाद शुक्रवार से मौसम फिर करवट लेगा और सूरज के साथ बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 19 से 67 फीसद रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो कुछ जगहों पर तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड में 39, आया नगर में 38.8, गुरुग्राम में 38.7, जाफरपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, मुंगेशपुर में 40.1, नजफगढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस व पूसा में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    'पाक से हुई जंग तो क्या राज्य अपने-अपने टैंक खरीद कर लड़ेंगे' वैक्सीन की कमी को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर तंज

    मध्यम श्रेणी में रही एनसीआर की हवा

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार राजस्थान की धूल भरी हवाओं के बाद खराब श्रेणी में पहुंची एनसीआर की हवा मंगलवार को फिर से मध्यम श्रेणी में आ गई है। अगले तीन दिनों तक दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर से हवा जारी रहेगी। इससे हवा का स्तर इसी श्रेणी में बना रहेगा। सफर इंडिया के मुताबिक धूल भरे कण अभी हवा में मौजूद हैं। इसका प्रमुख कारण पीएम 10 के स्तर को बताया जा रहा है।

    Delhi Hot Weather: क्या दिल्ली-NCR में नौ दिन पड़ने वाली है भीषण गर्मी, नौतपा में मिलेगी राहत या बढ़ेगी परेशानी?

    अगले तीन दिनों तक हवा यथावत बनी रहेगी। इसके बाद इसमें बदलाव हो सकता है। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 143 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर व पीएम 2.5 का स्तर 44 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया।

    इसे भी पढ़ेंः क्यों होता है फंगल संक्रमण? किन मरीजों में अधिक खतरा, जानें लक्षण व बचाव के तरीके

    Delhi Meerut Expressway: यूपी गेट से डासना तक की 19 KM लंबी सड़क में10 जगहों पर आईं दरारें

    Delhi Weather Update: जानिये- दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून और कब मिलेगी चिलचिलाती गर्मी से राहत

    Indian Railway News: लॉकडाउन की वजह से यात्रियों को करना होगा लोकल ट्रेनों के लिए इंतजार

    Kisan Andolan: राकेश टिकैत अपनी बात पर अड़े, जानिए सरकार के साथ बातचीत को लेकर क्या कहा