Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के युवाओं के लिए खुशखबरी, 'हौसलों की उड़ान' स्क्रीम को Rekha Gupta सरकार ने दी मंजूरी

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:10 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने हौसलों की उड़ान योजना को मंजूरी दी है जिसका उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखारने का अवसर प्रदान करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे दिल्ली के 50 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। इस वित्त वर्ष के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। यह योजना दिल्ली के युवाओं को रचनात्मक प्रतिभा को निखारने में मदद करेगी।

    Hero Image
    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक में दी योजना को मंजूरी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने ‘हौसलों की उड़ान’ बहुप्रतीक्षित योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

    इस ऐतिहासिक योजना का उद्देश्य राजधानी के युवाओं को उनकी कला, रचनात्मकता और प्रतिभा को एक नया मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें।

    मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि यह देश की पहली ऐसी योजना है, जिसमें युवा अपनी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच पाएंगे।

    ‘हौसलों की उड़ान’ योजना के तहत दिल्ली के करीब 50 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 5 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है।

    इस योजना से जुड़े युवाओं को उनकी प्रतिभा को बढ़ाने, उचित मार्गदर्शन और संसाधन देने के साथ-साथ उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों से जोड़ने का प्रयास होगा।

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह योजना राजधानी के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

    दिल्ली सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में योजना को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिली। सरकार का मानना है कि इससे दिल्ली के युवा न सिर्फ खुद को, बल्कि अपने राज्य और देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब ‘पब्लिक यूटिलिटी’ मानी जाएंगी बैंकिंग, एनबीएफसी और गैस आपूर्ति सेवाएं, विवादाें का जल्द होगा निपटारा