आपके पास तो पुलिस थी, फिर AAP कैसे हुई फेल... गोपाल राय ने पटाखों को लेकर SC के आदेश का उल्लंघन करने पर बीजेपी से पूछे सवाल
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा के नेताओं पर दिवाली पर पटाखे फोड़ने को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बीजेपी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। मैंने हाल ही में कई बीजेपी नेताओं के बयान सुने हैं और सभी अलग-अलग तरीकों से अपने बयानों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कल कोई त्योहार नहीं था तो कल पटाखे क्यों फोड़े जा रहे थे
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भाजपा के नेताओं पर दिवाली पर पटाखे फोड़ने को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिसके कारण पूरी दिल्ली के प्रदूषण में खतरनाक स्तर की बढ़ोतरी हुई है।
भाजपा चाहती थी कि पटाखे फोड़े जाएं
गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। मैंने हाल ही में कई बीजेपी नेताओं के बयान सुने हैं और सभी अलग-अलग तरीकों से अपने बयानों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कल कोई त्योहार नहीं था तो कल पटाखे क्यों फोड़े जा रहे थे? वे कहां से आए?
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि आप सरकार पटाखों पर रोक लगाने में विफल रही। SC ने पटाखे फोड़ने पर रोक लगाई थी, आपके हाथों में दिल्ली पुलिस है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा पुलिस भी आपके हाथ में है फिर फेल कौन है? इसका मतलब है कि आप चाहते थे कि पटाखे फोड़े जाएं।
यह भी पढ़ें: ...जब पत्नी से गले लग फफककर रो पड़े थे Manish Sisodia, जेल वक्त की ये तस्वीर हुई थी वायरल; केजरीवाल कह गए ये बात
ग्रेप-4 के प्रतिबंध अभी रहेंगे लागू
गोपाल राय ने कहा, दिवाली के बाद हवा की गति धीमी होने की उम्मीद थी और इसके कारण धुंध की स्थिति पैदा हुई है। कल भी पटाखे फोड़े जाने के बाद प्रदूषण का स्तर कल की तुलना में आज बढ़ गया है।
उन्होंने आगे घोषणा की कि दिल्ली में निजी वाहनों पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखा जाएगा। हमने कल तय किया था कि ग्रेप-4 के नियम अभी भी लागू रहेंगे। धूल के कणों को दबाने के लिए आज दोपहर 12 बजे से पानी छिड़काव का अभियान शुरू होगा। वाहनों पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा।
'गंभीर श्रेणी' में है हवा की गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह 9 बजे दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 दर्ज किया गया, जिसे 'गंभीर' माना जाता है।राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में हुई बारिश का असर सोमवार को कम हुआ जब शहर में शाम 4 बजे (पिछले 24 घंटों का औसत) 358 AQI दर्ज किया गया जो कि दिवाली के बाद रविवार की रात 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में लोगों ने आतिशबाजी चलाकर प्रतिबंध का उल्लंघन किया।
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता मंगलवार सुबह भी 'गंभीर' श्रेणी में बनी रही, क्योंकि शहर में एक बार फिर धुंध छा गई और दृश्यता सीमित हो गई।
यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां: छह दोस्तों संग घूमने गए शुभम की घर लौटी लाश, अगले महीने थी शादी; बंट चुके थे कार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।