...जब पत्नी से गले लग फफककर रो पड़े थे Manish Sisodia, जेल वक्त की ये तस्वीर हुई थी वायरल; केजरीवाल कह गए ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में फंसे और 26 फरवरी से ही घर से दूर जेल में रह रहे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत के लिए इनकार सुन चुके सिसोदिया को 11 नवंबर को छह घंटे के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत मिली थी। घर से जेल जाते वक्त की उनकी तस्वीर चर्चा में है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम, शिक्षा मंत्री और आबकारी मंत्री समेत 15 से ज्यादा मंत्रालय संभालने वाले मनीष सिसोदिया बीते नौ महीने से जेल में हैं।
उन्हें 11 नवंबर को अपनी पत्नी सीमा से मिलने की इजाजत कोर्ट ने दी थी। उसी दिन की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
दिवाली से एक दिन पहले ही है तस्वीर
दिवाली से एक दिन पहले छह घंटे के लिए अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे सिसोदिया की एक तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर उस समय की है जब वह समयावधि पूरी होने पर वापस जेल जा रहे थे।
इस तस्वीर में मनीष सिसोदिया पत्नी सीमा के गले लगकर फफककर रो पड़े और उनकी पत्नी भी रोती दिखाई दीं। इसी तस्वीर को शेयर कर अरविंद केजरीवाल ने भी एक भावुक पोस्ट किया था।
केजरीवाल ने किया था ये पोस्ट
'केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है। ऐसा शख्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है?'
ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 11, 2023
ऐसा शख़्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है? pic.twitter.com/Zjtt0lfpwG
दीये जलाती फोटो भी वायरल
इसके साथ ही मनीष और उनकी पत्नी की दिवाली के दीये जलाती हुई फोटो भी काफी सुर्खियों में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।