सलमान खान की हत्या की कर चुके थे तैयारी, पनवेल में रखे हथियार; बरार-लॉरेंस गैंग की साजिश का एक और खुलासा
Salman Khan दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें कहा गया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की हत्या की योजना बनाई थी।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें कहा गया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की हत्या की योजना बनाई थी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर कपिल पंडित संभाल रहा था। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नेपाल सीमा से पंडित को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही से नहीं बनी बात तो जैकलीन के करीब आया सुकेश, दोनों करने वाले थे शादी; जानते थे सलमान-अक्षय
पनवेल में शूटर ने लिया किराए पर कमरा
सलमान की हत्या की योजना बनाने और अंजाम देने के लिए पंडित ने मुंबई के पनवेल इलाके में किराए का मकान लिया था। बता दें कि पनवेल में ही सलमान खान का फार्म हाउस है। आरोपित पंडित ने वहां सलमान खान की रेकी की थी।
घर पर रखे थे हथियार
पनवेल में किराए के मकान में पंडित के साथ संतोष जाधव और गैंग के अन्य सदस्य कई दिनों तक वहां रहे थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने घर पर हथियार रखे थे, जो वारदात को अंजाम देने के लिए थे।
ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से पांच घंटे तक की पूछताछ, EOW ऑफिस से निकलीं बाहर
फार्म हाउस पर कम रहती थी सुरक्षा
पुलिस ने बताया कि सलमान के हिट एंड रन मामले के बाद वह तेज गाड़ी नहीं चलाते हैं। साथ ही सलमान जब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में आते हैं तो एक ही बॉडीगार्ड रखते हैं। यही कारण था कि उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पनवेल को चुना।
25 किमी तक की थी रेकी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपितों ने उन गलियों, सड़कों की भी रेकी थी, जहां से सलमान खान आते-जाते थे। सड़क पर गड्ढे थे, जिससे कार की गति धीमी हो जाती थी। आरोपितों ने उस क्षेत्र की लगभग 25 किमी की रेकी की।
फार्म हाउस के गार्डों से कर थी दोस्ती
शूटरों ने फार्म हाउस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी दोस्ती कर ली थी। उन्होंने गार्ड को बताया कि वह सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हैं, ताकि वो सलमान खान की हर स्थिति पर नजर रख सकें।
सूत्र ने दावा किया कि सलमान दो बार फार्म हाउस गए लेकिन शार्प शूटर हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे। सूत्र ने यह भी दावा किया कि गैंगस्टर सचिन बिश्नोई भी अभिनेता पर हमला करने के लिए सहयोगियों के साथ मुंबई गया था लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।