Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: नोरा फतेही, उनके जीजा और एजेंट पिंकी ईरानी से हुई छह घंटे पूछताछ, अगले हफ्ते इनसे होगी पूछताछ

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 09:15 PM (IST)

    Delhi Police Questioned Nora Fatehi 200 करोड़ रुपये की महाठगी के आरोपित सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही से पूछताछ खत्म हो गई है। बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे नोरा फतेही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से बाहर निकलीं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से पांच घंटे की पूछताछ।

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। 200 करोड़ से अधिक की ठगी करने के सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री नोरा फतेही, उनके जीजा बाबी और सुकेश की एजेंट पिंकी ईरानी से छह घंटे पूछताछ की। तीनों से पहले अलग-अलग पूछताछ की गई। बाद उन्हें आमने-सामने बैठाकर लंबी पूछताछ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को पूछताछ के दौरान खुद का बचाव करते हुए नोरा फतेही से जुड़ी कुछ बातें बताई थीं। जिन्हें स्पष्ट करने के लिए नोरा फतेही और अन्य दोनों से भी पूछताछ की गई।

    सुकेश ने नोरा के जीजा के जरिए ही उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए ये। पूछताछ में नोरा ने बताया कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली हैं। उसकी केवल वाटस पर पर ही बात होती थी।

    पुलिस ने चेन्नई में हुए एक इवेंट के बारे में भी नोरा से पूछताछ की, जो दिसंबर 2020 में हुआ था। उसमें नोरा शामिल हुईं थी। इससे पहले दो सितंबर को भी पुलिस नोरा से पूछताछ कर चुकी है।

    पिंकी ईरानी दोपहर करीब 12.20 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची थी। जिसके बाद दोपहर एक बजे नोरा भी पहुंची। नोरा को सुकेश की पत्नी लीना मारिया पाल से अपने स्टूडियो में बुलाया था। वहीं पर उन्हें बीएमडब्ल्यू कार और बैग, मोबाइल गिफ्ट किया गया था।

    जल्द होगी पूछताछ

    पुलिस सूत्रों की मानें तो सुकेश मामले में अभिनेत्री निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है। इन्होंने सुकेश से मुलाकात की थी। इसके अलावा जैकलीन से अगले हफ्ते दोबारा पूछताछ करने के लिए समन जारी किया जाएगा। सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर प्रशांत को भी आठ लाख की बाइक दिलाई थी। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है।