शादी से इनकार करने पर सिरफिरा आशिक हो गया बेकाबू, कांच की टूटी बोतल युवती के घोंपी; हालत गंभीर
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक युवती पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने कांच की बोतल से हमला कर दिया। पहले भी युवक ने युवती पर पत्थर से हमला किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उस पर शादी का दबाव डालता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। शादी के प्रस्ताव को ठुकराना एक युवती को लगातार भारी पड़ रहा है। नाराज युवक ने कुछ महीने पहले युवती के सिर पर पत्थर से वार किया, लेकिन इस बार हद करते हुए कांच की टूटी बोतल से युवती पर ताबड़तोड़ वार किया और फरार हो गया।
घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब युवती ने इस मामले में पूरी आपबीती पुलिस को बताई है। उत्तम नगर थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित युवती ने उत्तम नगर थाना में दी गई शिकायत में कहा है कि वे हस्तसाल चौपाल के पास किराए पर पिछले 10 साल से रह रही है। परिवार में भाई- भाभी व मां हैं। युवती खाना बनाने का काम विकासपुरी में करती हैं।
युवती ने पुलिस को बताया कि उनकी पड़ोस में अमन नामक युवक रहता है। अमन पर युवती ने बराबर परेशान करने का आरोप लगाया है। शिकायत में युवती ने कहा है कि अमन उनपर अक्सर शादी करने का दबाव डालता है। जिसे हर बार मना कर दिया जाता है।
लेकिन बार बार मना करने के बाद भी अमन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। करीब चार महीने पहले भी अमन ने युवती के साथ झगड़ा किया और इनके सिर पर पत्थर से वार कर दिया।
16 अगस्त को जब युवती विकासपुरी से शाम के समय अपने काम से वापस घर लौट रही थी, तब रास्ते में आरोपी नशे की हालत में युवती का इंतजार कर रहा था। शातिराना तरीके से वह वहां खड़ा था, जहां रोशनी नहीं थी। युवती साइकिल से आ रही थी।
युवती ने पुलिस को बताया आरोपित नशे में था, उसके हाथ में कांच की बोतल थी। उसने युवती को रोका और झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो उसने कांच की बोतल को तोड़ा और युवती पर वार कर दिया। युवती के हाथ, मुंह व गले के नीचे चोटें आई हैं।
इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इस बीच शोरशराबा सुनकर वहां पास में मौजूद एक व्यक्ति युवती के पास आया, इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार हुआ। उपचार के बाद युवती ने थाने में लिखित शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।