Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं IPS सतीश गोलचा? दिल्ली दंगे से लेकर तिहाड़ जेल तक... निभा चुके हैं अहम भूमिका

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर (Delhi Police New Commissioner) मिल गया है। सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह एसबीके सिंह की जगह लेंगे जिन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और तिहाड़ जेल के महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

    Hero Image
    Satish Golcha: सतीश गोलचा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Satish Golcha Delhi  Police New Commissioner) सतीश गोलचा दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बनाए गए हैं। वह अब एसबीके सिंह की जगह लेंगे। जिन्हें पुलिस कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। SBK Singh 31 जुलाई को ही पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2027 तक रहेगा कार्यकाल

    सतीश गोलचा का कार्यकाल अप्रैल 2027 तक रहेगा। वह वर्तमान में डीजी (जेल), दिल्ली के पद पर कार्यरत थे। गोलचा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वह अपना कार्यभार संभालेंगे।

    कौन हैं सतीश गोलचा?

    बता दें 1992 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा तिहाड़ जेल के महानिदेशक में अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

    इसके अलावा वह दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त इंटेलीजेंस के तौर पर भी रह चुके हैं। आईपीएस गोलचा ने पिछले साल मई में ही महानिदेशक (जेल) का प्रभार संभाला था। आईपीएस गोलचा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के प्रमुख की भी जिम्मेदारी निभाई है।

    दिल्ली दंगे के दौरान थे स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर

    1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा तिहाड़ जेल, मंडोली और रोहिणी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और कामकाज में उल्लेखनीय बदलाव की दिशा में काम कर रहे थे।

    तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्ति की जा सकती थी। गोलचा दिल्ली पुलिस में जिले में डीसीपी, रेंज में संयुक्त आयुक्त और विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था भी रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Police New commissioner: दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने IPS सतीश गोलचा, एसबीके सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी