निर्भया कांड की चौथी बरसी, दिल्ली में दुष्कर्म की शिकार हुई 20 साल की युवती
निर्भया गैंगरेप केस की चौथी बरसी पर राजधानी में फिर एक युवती दुष्कर्म की शिकार हुई है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दिल्ली एक बार फिर दागदार हुई है। चार साल पहले 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड ने देश भर को हिला कर रख दिया था। गैंगरेप की इस वारदात को लेकर देश भर में जोरदार प्रदर्शन हुए थे।
निर्भया कांड के आज 4 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन राजधानी में दुष्कर्म की वारदातों में कमी नहीं आई है। एक बार फिर यहां 20 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के साथ कार में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती नोएडा की रहने वाली है। युवती नौकरी की तलाश में दिल्ली आई थी। दिन भर नौकरी की तलाश के बाद रात करीब 9 बजे वह घर जाने के लिए एम्स के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक लग्जरी कार युवती के पास आकर रुकी। कार चालक ने युवती को रात होने का हवाला देते हुए नोएडा छोड़ने की बात कही।
निर्भया कांड की चौथी बरसी से पहले दिल्ली में 13 साल की बच्ची से रेप
सांकेतिक तस्वीर
सड़क पर दौड़ती रही कार
घर जल्दी पहुंचने की बात सोचकर युवती कार में बैठ गई। जिसके बाद आरोपी कार चालक उसे काफी देर तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा। तकरीबन 11 बजे आरोपी ने मोतीबाग के पास कार रोकी और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इसी दैरान पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागने में कामयाब रही और पास ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई। टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। पुलिस ने बिना किसी देरी के आरोपी की तलाश शुरु की और देर रात ही आरोपी को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया।
16 दिसंबर के गहरेे घाव, अब भी सुनाई पड़ती हैं निर्भया की सिसकियां
कार पर लगा था गृह मंत्रालय का स्टीकर
हैरानी की बात यह है कि आरोपी की कार पर पुलिस को गृह मंत्रालय का स्टीकर लगा हुआ मिला। पुलिस ने कार से पीड़िता का फोन भी बरामद किया है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 357/376 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
स्टीकर की तस्वीर
16 दिसंबर, 2012 को हुआ था निर्भया कांड
गौरतलब है कि 4 साल पहले आज की ही तारीख यानी 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड ने दिल्ली को हिला कर रख दिया था। चलती बस में 5 लोगों ने एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थीं। जख्मी हालत में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कई दिनों तक वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ती रही। आखिरकार 29 दिसंबर, 2012 को निर्भया जिंदगी की जंग हार गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।