नोएडा में दरिंदगी : पति के सामने अगवाकर किया सामूहिक दुष्कर्म
पति की शिकायत के मुताबिक, रणपाल नामक व्यक्ति ने उसकी पत्नी का पहले अपहरण किया फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
नोएडा (जेएनएन)। निर्भया कांड के चार साल पूरा होने से कुछ दिन पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने चिह्नित आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है।
पति की शिकायत के मुताबिक, रणपाल नामक व्यक्ति ने उसकी पत्नी का पहले अपहरण किया फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपेार्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी को रणपाल नामक व्यक्ति अगवा कर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।