हथियार तस्करी में शामिल कुख्यात बदमाश नवीन खाती गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी
जाफरपुरकलां थाना पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोप में नवीन खाती और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपित हथियारों को ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। नवीन खाती पर पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती को पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसकी गिरफ्तारी उन दो बदमाशों के दिए गए बयान के बाद हुई, जिसमें दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हथियार नवीन से खरीदे थे।
तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को कुल चार पिस्टल व 25 कारतूस मिले हैं। मामले की छानबीन जारी है।
जाफरपुरकलां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बीएस गुलिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी। सुरहेड़ा मोड़ के पास पुलिस की पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर एक संदिग्ध कार पर गई।
पुलिसकर्मियों ने कार को रोका। कार रुकते ही उसमें सवार दो लोग मौके से भागने की कोशिश में जुट गए। सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत दबोच लिया।
तलाशी के दौरान कार और दोनों व्यक्तियों से तीन पिस्टल और 23 कारतूस बरामद किए गए। छानबीन में नइका नाम दिनेश कुमार मान व देवेंद्र उर्फ शूटर पता चला।
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि ये हथियार उन्होंने गैंग्सटर नवीन खाती से खरीदे थे और इन्हें ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नवीन खाती को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए।
छानबीन में पुलिस ने पाया कि नवीन खाती के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दिनेश कुमार मान के खिलाफ चोरी व हत्या से जुड़े दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
देवेंद्र के खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
इसी वर्ष पुलिस की नवीन खाती गिरोह से हो चुकी है मुठभेड़
इसी वर्ष जनवरी में द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ में नवीन खाती गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था।
जब टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए गई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली हेड कांस्टेबल के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, वह बाल-बाल बच गए।
जवाबी कार्रवाई में टीम ने एक आरोपित के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया था। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि कि वे जबरन वसूली की योजना बना रहे थे।
कौन है नवीन खाती
नवीन खाती नजफगढ़ के नजदीक स्थित मित्राऊं गांव का रहने वाला है। इसी गांव के रविंद्र उर्फ भोलू से इसकी किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी।
एक समय में दोनों मित्र थे। लेकिन रंजिश शुरू होने के बाद आरोप है कि रंजिश में ही दाेनों ने एक दूसरे के गिरोह के सदस्यों को मौत के घाट उतारा। समय के साथ दोनों की दुश्मनी बढ़ती चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।