दिल्ली सरकार की नई स्कीम, अब निजी कंपनियां आपके छत पर मुफ्त में लगाएंगी सोलर पावर प्लांट; पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की जिसके तहत निजी कंपनियां मुफ्त में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगी। सरकार ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के तहत 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दे रही। इस योजना का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख घरों में सोलर सिस्टम लगाना है। उपभोक्ताओं को केवल उपयोग की गई बिजली का भुगतान करना होगा।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में उपभोक्ता को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए अब एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। निजी कंपनियां मुफ्त में उनके घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर देगी। दिल्ली में सौर ऊर्जा को बढा़वा देने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (आरईएससीओ) और उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण (यूएलए) मॉडल की शुरुआत की है। इसमें उपभोक्ता को अपनी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कराने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।
सौर ऊर्जा को लेकर दिल्ली सरकार ने पहले से ही ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजनाः स्टेट टॉप-अप’ नामक योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत 3 किलोवाट रूफटाप सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार से मिलने वाले 78हजार रुपये की सब्सिडी के साथ ही 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी (10,000 रुपये प्रति किलोवाट) मिलेगी। इससे कुल उपलब्ध सब्सिडी 1.08 लाख रुपये हो गई है। इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है और अगले तीन वर्षों में 2.3 लाख घरों पर रूफटाप सोलर सिस्टम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिस्काम द्वारा नियुक्त कंपनी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी
उन्होंने कहा, आरईएससीओ/ यूएलए मॉडल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिल्ली के नागरिकों को बिना किसी अग्रिम भुगतान के सौर ऊर्जा का लाभ मिले। आरईएससीओ मॉडल में बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) द्वारा नियुक्त कंपनी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी।
यूएलए मॉडल में डिस्काम द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई धनराशि खर्च नहीं करनी होगी, लेकिन संयंत्र से मिलने वाली सौर ऊर्जा के उपयोग का भुगतान करना होगा। इसकी दर दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) द्वारा निर्धारित की जाएगी। यह बहुत कम होगी। यह सुविधा घरेलू एवं व्यवसायिक दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं को मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।