Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटियंस दिल्ली में Dust Pollution रोकने को 80 रोड पर लगेंगी झाड़ियां, इस मार्ग पर लगेंगे बांस के चार हजार पौधे

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों के किनारे खाली जगहों को भरने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत 80 सड़कों पर 35 लाख झाड़ियां लगाई जाएंगी। हरियाली तीज पर एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण होगा जिसमें बांस के पौधे लगाए जाएंगे। छतों पर गार्डनिंग को बढ़ावा देने की भी योजना है। सिंचाई के लिए एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    लुटियंस दिल्ली में सड़कों के किनारे नहीं दिखेगी मिट्टी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: लुटियंस दिल्ली में सर्दियों में वायु प्रदूषण का स्तर कम रहे और धूल इसकी वजह न बने, इसके लिए सड़कों के किनारे खाली स्थानों को भरने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने विशेष अभियान शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही हरियाली तीज पर एक पेड़ मां के नाम से विशेष पौधरोपण करने का भी निर्णय लिया गया है। सर्दियों में सड़कों के किनारे और गोल चक्करों पर फूलों से सजी टोकरियां भी लगाने को लेकर एनडीएमसी ने पूरी कार्ययोजना बना ली है।

    बांस के चार हजार पाैधे लगाए जाएंगे 

    एनडीएमसी ने पौधारोपण अभियान के तहत पहली बार बांस के चार हजार पौधे लुटियंस दिल्ली की एवेन्यू रोड पर लगाने का निर्णय लिया है। अभी तक यह बांस के पौधे लोधी गार्डन और नेहरू पार्क जैसे पार्कों में ही हुआ करते थे।

    एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि एनडीएमसी का 55 प्रतिशत हिस्सा हराभरा है जो कि दिल्ली में सर्वाधिक है। इसकी हरियाली में और बढ़ोतरी हो, इसके लिए हमने कई निर्णय लिए हैं।

    इसमें सबसे बड़ा निर्णय हमारा एक सड़क के एक किनारे से लेकर दूसरे किनारे तक फुटपाथ के साथ लगे पेड़ों के आस-पास कोई स्थान खाली न रहे और तेजी से गुजरते वाहनों के चलते वहां पड़ी मिट्टी धूल के तौर पर न उड़े इसके लिए हमने अभियान खाली स्थान को भरने का शुरू किया है।

    35 लाख की लागत से लगाई जाएंगी झाड़ियां

    इसके तहत एनडीएमसी की 80 प्रमुख सड़कों पर 35 लाख झाड़ियां लगा रहे हैं। ताकि एक भी स्थान खाली न दिखें।

    इसमें शंकर रोड, हेली रोड, बाराखंबा रोड, फिरोज शाह रोड, जनपथ, संसद मार्ग, केजी मार्ग, तिलक मार्ग, अकबर रोड, पंचशील मार्ग जैसी प्रमुख सड़के शामिल हैं।

    चहल ने आगे बताया कि एक पेड़ मां के नाम से 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर एनडीएमसी विशेष पौधरोपण करेगा। इसमें 240 वृक्ष लगाए जाएंगे।

    सिंचाई के लिए नौ एसटीपी लगाने का चल रहा काम

    जबकि विशेष तौर पर 3946 बांस की प्रजाति गोल्डन और बुद्धा वैली अकबर रोड, सुब्रहमण्यम भारती मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग और मंदिर मार्ग पर लगाई जाएगी।

    चहल ने कहा कि जल्द ही हम छत पर गार्डनिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू करेंगे, ताकि लोग अपने घरों की छतों से ही दिल्ली को और हरा-भरा बना सकें।

    एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि पेड़ों की सिंचाई के लिए नौ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने पर काम चल रहा है।