दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी NEET-CUET की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग
दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक बड़ी पहल की है। अब उन्हें नीट और सीयूईटी की तैयारी के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इस कोचिंग में भौतिकी रसायन विज्ञान जीव विज्ञान गणित सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषयों को शामिल किया गया है। छात्रों को प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी और तीस दिनों में कुल 180 घंटे की कोचिंग मिलेगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य संवारने और सशक्त बनाने की दिशा में आज दिल्ली सरकार ने एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
नि:शुल्क मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की मौजूदगी में शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली विधानसभा परिसर में एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय और फिजिक्स वाला लिमिटेड की संयुक्त पहल बीआइजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समझौते के तहत सरकारी स्कूलों के 1,63,000 बच्चों को नीट और सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
अंग्रेजी जैसे विषय को भी किया गया शामिल
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दिल्ली के छात्रों को दो अप्रैल से लेकर दो मई 2025 तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा मिलेगी, जिसमें भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय को भी शामिल किया गया है।
कुल 180 घंटे की दी जाएंगी ऑनलाइन कक्षाएं
समझौता ज्ञापन के तहत छात्रों को प्रतिदिन छह घंटे और तीस दिनों में कुल 180 घंटे की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। समझौते के अंतर्गत इस कार्यक्रम में संरचित संशोधन के लिए पीडीएफ नोट्स के साथ छात्रों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए नियमित रूप से परीक्षण और निरंतर सहायता देने की भी व्यवस्था की गई है। छात्रों का ऑनलाइन माक टेस्ट भी होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को नीट-2025 और सीयूईटी (यूजी)-2025 की तैयारी के लिए 30 दिवसीय मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मेडिकल कॉलेजों के साथ ही देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के अधिक से अधिक छात्रों का डॉक्टर, इंजीनियर बनने और देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने का सपना भी साकार होगा।
यह भी पढ़ें- AI Education: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे एआई, नए सिलेबस में नैतिक मूल्यों पर भी फोकस
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कि सरकार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने और प्रवेश परीक्षाओं में अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये पहल समाज के वंचित समुदायों के छात्रों के लिए आने वाले समय में गेम-चेंजर साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।