बारिश की वजह से जाम में फंसे क्रू सदस्य, आईजीआई एयरपोर्ट पर मौसम की मार से 90 प्रतिशत उड़ानों में देरी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण उड़ानों में भारी देरी हुई। प्रस्थान करने वाली 90% उड़ानें 50 मिनट तक लेट रहीं जबकि आगमन पर भी 40% उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइंस ने यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी क्योंकि एयरपोर्ट के आसपास जलभराव और जाम की स्थिति थी जिससे क्रू सदस्य भी प्रभावित हुए। टर्मिनल एक के पास सबसे ज्यादा जाम देखा गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रस्थान की 90 प्रतिशत से अधिक उड़ानें विलंबित रहीं। विलंबित उड़ानों में औसत विलंब की दर 50 मिनट से भी अधिक रही।
आगमन पर प्रस्थान की तुलना में कम असर रहा, लेकिन यहां भी करीब 40 प्रतिशत उड़ानें विलंब से पहुंची। यहां विलंब का औसत करीब पांच मिनट रहा। मौसम को देखते हुए सुबह से ही तमाम एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजारी जारी होती रही।
इसमें मौसम व जाम के कारण यात्रियों से अपील की गई कि वे एयरपोर्ट पर यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि एयरपोर्ट पर आसपास की सड़कों पर जलभराव व जाम की समस्या से उनका पाला पड़ सकता है। हुआ भी यही।
एयरपोर्ट आने जाने वाली अधिकांश सड़कों पर जलभराव का सामना वाहन चालकों को करना पड़ा। दिल्ली कैंट स्थित द्वारका अंडरपास जो एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया से एकदम नजदीक है, वहां सुबह से ही भयानक जाम का आलम था।
वहां वाहन कतार में घंटों तक फंसे नजर आए। अंडरपास के द्वारका की ओर जाने वाले लेन पर पानी भरा था। उधर, दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट की ओर उलानबटार रोड का इस्तेमाल करने वाले वाहन भी जाम में काफी देर तक फंसे रहे।
क्रू सदस्य भी जाम की चपेट में
जाम की चपेट में विभिन्न उड़ानों से जुड़े क्रू के सदस्य भी रहे। निर्धारित समय से विलंब से पहुंचने पर उनसे जुड़ी उड़ानों का विलंबित होना स्वभावित था। लेकिन इस समस्या का समाधान किसी के पास नहीं था। हर कोई जाम के बीच बेबस था।
सबसे अधिक जाम टर्मिनल एक के प्रस्थान फोरकोर्ट के पास नजर आया। यहां वाहन काफी देर तक जाम की चपेट में रहे। जाम के कारण टर्मिनल एक के पास कई यात्रियों व क्रू के सदस्यों को कार से उतरकर दौड़ते हुए टर्मिनल की ओर जाते देखा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।