Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicles Ban: आज से दिल्ली में पांच लाख कारों पर बैन, रोड पर दिखी तो कटेगा 20 हजार का चालान; NCR भी होगा प्रभावित

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 07:33 AM (IST)

    दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार चला रहे हैं तो आज से इन्हें छोड़ सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने की आदत डाल लें क्योंकि परिवहन विभाग ने दिल्ली में इन कारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रेप-तीन (GRAP-3) के नियम लागू होने के आदेश के तुरंत बाद परिवहन विभाग के उपायुक्त योगेश जैन ने शनिवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिया।

    Hero Image
    सोमवार से दिल्ली में पांच लाख कारों पर लग जाएंगे ब्रेक।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार चला रहे हैं तो आज से इन्हें छोड़ सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने की आदत डाल लें, क्योंकि परिवहन विभाग ने दिल्ली में इन कारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रेप-तीन (GRAP-3) के नियम लागू होने के आदेश के तुरंत बाद परिवहन विभाग के उपायुक्त योगेश जैन ने शनिवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश में कहा गया है कि अगर बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहन चलते पाया गया तो उसके मालिक पर 20 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली में बीएस-3 के 2,07,038 पेट्रोल व बीएस-4 के 3,09,225 डीजल कारें हैं।

    इतनी पुरानी नहीं होनी चाहिए पेट्रोल-डीजल कार

    बीएस-3 पेट्रोल यानी एक अप्रैल 2010 से पहले की पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की एक अप्रैल 2020 से पहले की पंजीकृत डीजल कारें दिल्ली में नहीं चल पाएंगी। इन कारों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने 114 टीमें तैनात की हैं।

    ऐसा वाहनों पर प्रतिबंध नहीं

    हालांकि, आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात वाहन और सरकारी कार्यों में लगे वाहन इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे। दिल्ली में ऐसी कुल पांच लाख कारें पंजीकृत (रजिस्टर्ड) हैं, जिनसे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोग आवागमन करते हैं। ये कारें आज से नहीं चल सकेंगी।

    ये भी पढ़ें- शीत लहर की चपेट में दिल्ली: 10 घंटे तक घने कोहरे की चादर में लिपटी रही राजधानी; जानिए कैसे रहेंगे अगले तीन-चार दिन

    प्रतिबंध लगाने की ये है वजह

    इन कारों पर प्रतिबंध इसलिए भी लगाया गया है, क्योंकि एक अध्ययन में यह बात सामने आ चुकी है कि दिल्ली में कुल होने वाले प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत के करीब है।

    दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले सार्वजनिक वाहनों को बढ़़ावा देने का निर्देश दिया है।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में छह मौतों से हड़कंप: परिवार के चार लोगों की गई जान, दूसरी घटना में दो लोगों की मौत; वजह बनी ये चीज

    comedy show banner
    comedy show banner