दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, बिहार में रहकर कर रहे थे ईंट भट्ठे पर काम, पुलिस ने पकड़ा तो बोले...
दिल्ली कैंट इलाके से पांच अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला और एक सवा महीने का बच्चा भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि वे 2023 में अवैध रूप से भारत में घुसे थे और बिहार के गया में ईंट भट्टों पर काम करते थे। काम बंद होने पर वे दिल्ली आ गए थे। पुलिस ने उन्हें FRRO को सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल की टीम ने दिल्ली कैंट इलाके में घूम रहे पांच अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है। आरोपितों ने 2023 में अवैध तरीके से घुसपैठ की। बिहार के गया में ईंट भट्ठे पर काम करना शुरू कर दिया था। वहां काम मिलना बंद होने से पर दिल्ली पहुंचे थे। आरोपितों में एक महिला व सवा महीने का बच्चा भी शामिल है। आरोपितों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है।
नहीं पेश कर पाए वैध दस्तावेज
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आठ जुलाई को टीम को सूचना मिली कि कुछ अवैध बांग्लादेशी दिल्ली कैंट में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और संदिग्धों से पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे और उन्होंने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने की बात स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ें- राजधानी में पुलिस की धरपकड़ साबित हो रही बेअसर, लौटकर फिर से दिल्ली आ रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये
गया में कर रहे थे ईंट भट्टों पर काम
आरोपितों ने बांग्लादेश से भारत में घुसपैइ की कहानी के बारे में बताया कि वर्ष 2023 में अवैध तरीकों से वे भारत में प्रवेश करने में कामयाब हो गए थे। वे सभी बिहार के गया में ईंट भट्टों पर काम कर रहे थे।
हाल ही में ईंट भट्टों के मालिक ने उन्हें काम से हटा दिया। इसके बाद वे काम की तलाश में ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। उनके पास केवल बांग्लादेशी दस्तावेजों यानी बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटोकाॅपी थी।
वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा
आरोपितों में ढाका-बांग्लादेश निवासी उकील अमीन, अब्दुल रहीम व एक नवजात (मो. जाकिर) और कुरीग्राम-बांग्लादेश निवासी मो. जाहिदुल इस्लाम व जिम्मू खातून शामिल हैं। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ/FRRO) की मदद से आरोपितों को वापस बांग्लादेश भेजा जा रहा है।
धरपकड़ के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे
बीते कुछ समय से पूरे देशभर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीमा पार करके अवैध तरीके से आए इन लोगों की धरपकड़ के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। यह पकड़े गए बांग्लादेशी भी इसी कानूनी कार्रवाई की एक कड़ी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।