Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन में मांगते भीख, रात में आपराधिक वारदातों को देते थे अंजाम; सात बांग्लादेशी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:58 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली में उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस ने मुकुंदपुर फ्लाईओवर के नीचे से पांच किन्नरों समेत सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी दिन में भीख मांगते थे और रात में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। उनके पास से स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ एप था जिससे वे बांग्लादेश में अपने परिजनों से बात करते थे।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, मुकुंदपुर फ्लाईओवर के नीचे से 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी जिला के विदेशी सेल ने सात जुलाई को मुकुंदपुर फ्लाइओवर के नीचे से पांच किन्नर समेत सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दिन में भीख मांगते और रात में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से टीम ने पांच स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। जिसमें प्रतिबंधित आईएमओ एप इंस्टाल था। जिसके माध्यम से आरोपित बांग्लादेश स्थित अपने परिजनों से बात करते थे। उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

    टीम ने इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में मुख्य सड़कों, अंदरूनी गलियों, इंटेलिजेंस आधारित स्थानों और ट्रैफिक सिग्नल क्षेत्र की जांच की। इस दौरान मुकुंदपुर फ्लाइओवर के नीचे पांच किन्नर भीख मांगते पाए गए।

    शुरुआती पूछताछ में उनकी पहचान संदिग्ध लगी, जिसपर उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो भारत में बिना वैध यात्रा दस्तावेजों, वीजा अथवा परमिट के रह रहे हैं। बाद में इनकी निशानदेही पर दो और बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए।

    जांच में यह भी पाया गया कि आरोपितों ने स्वयं को महिला दिखाने के लिए मेकअप, साड़ी,सलवार सूट, विग, चूड़ियां, बिंदी, कृत्रिम अंगों आदि का उपयोग करते थे।

    कुछ ने अपनी आवाज और हाव-भाव भी स्त्रियों की तरह बना रखे थे। आरोपितों की पहचान फोइसाल,संजना,फारिया,मोहम्मद रोही,तोहा और लिटोन उर्फ निखिल आलामिन के रूप में हुई है।

    इन सभी के विरुद्ध विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (ईआरआरओ) के समन्वय से निर्वासन की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अभी तक इस जिले में करीब 100 से अधिक बांग्लादेशी पकड़े गए हैं।