IGI एयरपोर्ट पर शुरू हुई नई सुविधा, अब मिलेगी लग्जरी टरमैक बस सेवा; यात्री कहेंगे वाह! क्या बात है
IGI Airport राजधानी दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पर नई सुविधा की शुरुआत की गई है। अब फर्स्ट क्लास व बिजनेस क्लास के यात्रियों को एयरपोर्ट पर टर्मिनल से टरमैक तक के बीच की आवाजाही के लिए नई लग्जरी बस उपलब्ध कराई जाएगी। खास बात यह है कि इन बसों में यात्रियों के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है। यात्री इन बसों में आराम से बैठ सकेंगे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एअर इंडिया ने अपने फर्स्ट क्लास व बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर एक नई सुविधा की शुरुआत की है। यहां अब इन यात्रियों को टर्मिनल से टरमैक तक के बीच की आवाजाही के लिए नई लग्जरी बस उपलब्ध कराई जाएगी।
देश के किसी भी एयरपोर्ट पर मिलने वाली यह अपनी तरह की पहली सुविधा है। शुरुआती चरण में आईजीआई एयरपोर्ट पर कुल तीन बसें निजी कंपनी के साथ मिलकर एअर इंडिया ने उतारी हैं। तीनों बसों में यात्रियों के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है। पूरी तरह से वातानुकूलित इन बसों में यात्री आराम से बैठ सकेंगे।
ये बसें यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से विमानों के गेट तक ले जाने व वहां से टर्मिनल बिल्डिंग तक लाने का काम करेंगे। उम्मीद है कि आने वाले समय में इन बसों की तादाद बढ़ाई जाएगी।
इंडिगो ने कुछ दिन पहले की थी स्ट्रैच सुविधा की शुरुआत
बता दें कि यात्रियों को नई नई सुविधा देने के लिए इन दिनों तमाम एयर लाइंस में होड़ सी मची हुई है। कुछ ही दिन पहले इंडिगो ने स्ट्रैच सुविधा की शुरुआत की थी। इस सुविधा के तहत विमानों में कुछ ऐसी सीटें विकसित की गईं, जहां यात्री अपने पैर को जरूरत के हिसाब से फैलाकर बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Monkeypox & Corona: कोरोना से कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स वायरस? एम्स के डॉक्टर ने लोगों के लिए क्या कहा
इसी तरह अब एअर इंडिया द्वारा शुरू की गई यह नई सुविधा भी यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने मद्रासी कैंप के लोगों से मिलकर दिया भरोसा, बोले- एक भी झुग्गी टूटने नहीं देगी AAP सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।