मनीष सिसोदिया ने मद्रासी कैंप के लोगों से मिलकर दिया भरोसा, बोले- एक भी झुग्गी टूटने नहीं देगी AAP सरकार
Delhi News मनीष सिसोदिया ने कहा कि मद्रासी कैंप में 50-60 साल से हजारों लोग रह रहे हैं बिना पुनर्वास किए इन्हें विस्थापित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मद्रासी कैंप में रहने वाले लोग भी दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं इनके घरों को तोड़ने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने मद्रासी कैंप कोई कार्रवाई करने से मना किया है।
जेएनएन, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मद्रासी कैंप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, जिनके यहां बुलडोजर चलने था। उन्होंने आरोप लगाया कि एलजी ने सैंकड़ों झुग्गियों को तोड़ने के लिए नोटिस भेजा था। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने एलजी से कहकर अफसरों को डराती-धमकाती है और फिर नोटिस दिलवाती है। यहां 50-60 साल से हजारों लोग रह रहे हैं। बिना पुनर्वास किए इन्हें विस्थापित नहीं किया जा सकता। आम आदमी पार्टी इनके घरों को बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ सड़क से लेकर कोर्ट तक मजबूती से लड़ेगी। इस दौरान जंगपुरा से आप विधायक प्रवीन कुमार भी मौजूद रहे।
पुराना बारापुला के पास मद्रासी कैंप में रह रहे लोगों ने कहा कि अधिकारी उन्हें डराते-धमकाते हैं। उसके बाद वो झुग्गियां खाली करने को नोटिस देते हैं। लोगों ने कहा कि 50-60 साल से लोग यहां रह रहे हैं। शादियां भी यहीं हुई हैं। बिना पुनर्वास व्यवस्था के लोगों को विस्थापित करना गलत है।
मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि बुलडोजर राज में झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ अन्याय नहीं चलेगा। दिल्ली के मद्रासी कैंप के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हजारों लोग दिल्ली का अभिन्न हिस्सा हैं। अगर एलजी साहब और भाजपा इनके घरों को हटाने या तोड़ने की कोशिश करेगी तो हम बिल्कुल भी नहीं सहेंगे। हम इन लोगों के घरों को बचाने के लिए तानाशाही के खिलाफ डट कर लड़ेंगे। चाहे इसके लिए कोर्ट में लड़ना पड़े या जमीन पर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।