Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई कारें जलीं; काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:01 PM (IST)

    नोएडा के बाद दिल्ली में झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में भी आग लगने की घटना सामने आई है। वहीं बिल्डिंग के पास खड़ी कई कारें भी आग में जल गई हैं। उधर घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। इससे पहले नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा अपरा प्लाजा में लगी थी जिस घटना में करीब 12 लोग जख्मी हुए।

    Hero Image
    दिल्ली में झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग लगी। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Fire एनसीआर में मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ के बाद अब दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में भी आग लग गई। दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन में चार शहरों में आग लगने की घटना सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के सोक्टर-18 में भी आग की घटना

    बता दें कि जहां मंगलवार सुबह नोएडा के सेक्टर-18 में कृष्णा अपरा प्लाजा में आग लग गई तो वहीं गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दुकान में भी भीषण आग लग गई। उधर, हापुड़ में भी एक मकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।

    आग में कई कारें भी जलकर राख

    वहीं, राजधानी में झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिस वजह से वहां खड़ी कई गाड़ियां भी जल गईं। 

    यह भी पढ़ें- Hapur Fire: दर्दनाक घटना से दहला दिल, आग में जिंदा जल गईं 16 बकरियां; घर का सामान भी राख

    आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

    उधर, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास जारी है। आग किस वजह से लगी है, यह पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें- Noida Fire: नोएडा के सेक्टर-20 में कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग, सामने आया खौफनाक VIDEO; 12 लोग हुए घायल

    दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मी अभी भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

    घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, आग के दौरान एक एसी के फटने की भी सूचना मिली है, जिससे सामने की एक अन्य इमारत को नुकसान पहुंचा। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

    पुलिस के अनुसार, आग दोपहर करीब 2:30 बजे लगी, जिसे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। हालांकि, आग की लपटों के कारण बिल्डिंग के बाहर खड़ी लगभग 10 गाड़ियां और करीब पांच बाइक जलकर खाक हो गईं। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे आसपास की इमारतों को भी खतरा उत्पन्न हो गया था।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि अन्य इमारतों के भी चपेट में आने की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस और दमकल विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner