Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा... दिल्ली की यूनिवर्सिटी में बवाल, महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसने को लेकर भिड़े छात्र

    राजधानी दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (South Asian University) में महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने को लेकर छात्र भिड़ गए। एसएफआई ने एबीवीपी पर मारपीट का आरोप लगाया है। हालांकि एबीवीपी ने मारपीट से इनकार किया है। इसे धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है। उधर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By uday jagtap Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 27 Feb 2025 09:28 AM (IST)
    Hero Image
    मेस में शाकाहार और मांसाहार एक साथ परोसने को लेकर विवाद हो गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में महाशिवरात्रि पर बुधवार को एक ही मेस में शाकाहार और मांसाहार एक साथ परोसने को लेकर विवाद हो गया।

    स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अखिल भारतीय विद्यालय परिषद (एबीवीपी) पर मारपीट का आरोप लगाया है, हालांकि एबीवीपी ने मरपीट से इनकार किया है। इसे धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है।

    हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा

    एसएयू में मेस की सचिव यशदा ने उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी समर्थित कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने का विरोध किया था। जब मेस में रोज की तरह ही भोजन परोसने की बात की गई तो उनके साथ मारपीट की गई। हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा। मेस के कर्मचारियों ने हमला किया। उन्होंने फौरन पुलिस को बुलाया। शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलाहार की अलग से व्यवस्था करने की मांग की गई थी

    उधर, एबीवीपी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। एबीवीपी ने कहा कि प्रबंधक से चर्चा की गई, तो 110 छात्रों ने कहा था कि उन्हें उपवास का भोजन चाहिए। छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो में से एक मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की। इनमें फलाहार की अलग से व्यवस्था करने की मांग की गई थी, लेकिन मेस में शाकाहार के साथ मांसाहार परोस दिया गया।

    विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस में की थी सात्विक भोजन की व्यवस्था 

    विरोध किया तो हमें रोका गया और कुछ छात्रों के साथ मारपीट की गई। व्रत करने वाले कई छात्रों के ऊपर मांसाहार आकर गिरा। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को मानने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की थी, तो उसमें जबरदस्ती मांसाहार परोसने की कोशिश करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि वैचारिक आतंकवाद भी है।

    यह भी पढे़ं- 'पुलिसकर्मी वर्दी में क्यों नहीं आए', किस मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को लगाई कड़ी फटकार

    एबीवीपी इस कृत्य की घोर निंदा करता है और मांग करता है कि प्रशासन उन गुंडों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे, जिन्होंने इस सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और व्रतधारी छात्रों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और हिंसा की।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime : कश्मीरी गेट इलाका बना लूट और मौत का अड्डा! अपराधियों के इस गिरोह ने पत्रकार को लूटा

    मामले में एसएयू ने कहा कि कुछ छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।