Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime : कश्मीरी गेट इलाका बना लूट और मौत का अड्डा! अपराधियों के इस गिरोह ने पत्रकार को लूटा

    दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक पत्रकार का चलती कार से मोबाइल फोन लूट लिया गया। बदमाशों ने पत्रकार को चाकू दिखाकर डराया और उसका फोन छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। दो बदमाशों में से एक ने चाकू निकालकर पीड़ित पर रखा दिया और कार में रखा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

    By mohammed saqib Edited By: Rajesh KumarUpdated: Wed, 26 Feb 2025 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में चाकू की नोंक पर पत्रकार का मोबाइल फोन छीना गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कश्मीरी गेट इलाके में बीच सड़क पर देर शाम दो बदमाशों ने चलती कार के आगे आकर एक पत्रकार का चाकू की नोक पर मोबाइल लूट लिया।

    बदमाश ठक-ठक गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद शाहरुख पेशे से एक हिंदी दैनिक अखबार में बतौर पत्रकार कार्यरत हैं। वह सोमवार शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से कश्मीरी गेट होते हुए वजीराबाद जा रहे थे।

    करीब नौ बजे घटना को वारदात

    इस बीच कश्मीरी गेट श्मशान घाट स्थित मुख्य सड़क पर रात करीब नौ बजे दो बदमाश अचानक उनके कार के सामने आए और पैर पर कार चढ़ाने का दबाव बनाने लगे।

    जब पीड़ित ने कार की खिड़की का शीशा नीचे किया तो दो बदमाशों में से एक ने चाकू निकालकर पीड़ित पर रखा दिया और कार में रखा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें : अफ्रीका में भारत और जापान मिलकर करेंगे काम, जयशंकर के एलान से चीन की बढ़ गई टेंशन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें