दिल्ली: मालवीय नगर में बदमाशों ने बेटी के सामने पिता को मारी गोली
कुलदीप बेटी गीतिका को स्कूल बस से घर लाने गए थे। वह बेटी को बस से उतारकर घर के लिए चले तभी पीछे से आए एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। मालवीय नगर इलाके में बेटी के सामने ही उसके पिता को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली पीड़ित की गर्दन छूते हुए निकल गई। पीड़ित कुलदीप ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। घायल कुलदीप को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलदीप सहरावत अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली में रहते है। सोमवार दोपहर वह अपनी बेटी गीतिका को स्कूल बस से घर लाने गए थे। वह बेटी को बस से उतारकर घर के लिए चले तभी पीछे से आए एक युवक ने उन पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: 2 लाख एकमुश्त, खाना, कपड़ा, किराया, साल में दो बार छुट्टी और काम चोरी
गोली कुलदीप की गर्दन छूते हुए निकल गई। कुलदीप ने पीछे मुड़कर फायर करने वाले युवक को पकड़कर नीचे गिरा दिया। तभी दूसरा युवक कुलदीप की बेटी की तरफ भागा। कुलदीप उसे छोड़कर बेटी को बचाने के लिए आगे बढ़े तो दोनों मौके से भाग गए। कुलदीप की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।