Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, बाप-बेटे और पोते की मौत से परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    दिल्ली के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक सवार मुकुंदपुर से बुराड़ी की तरफ जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

    Hero Image
    दिल्ली में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दस वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार तीनों लोग मुकुंदपुर से बुराड़ी की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा पेश आया।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Thar Accident: हादसे के बाद लगाए क्रैश टायर बैरिकेड, पहले रखे होते तो बच सकती थीं जानें

    आशंका है कि किसी भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मारी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी वाहन चालक की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

    दावत खाकर घर लौट रहे थे तीनों

    मुकुंदपुर में हादसे में जान गंवाने वाला परिवार घोंडा क्षेत्र में रहता था। परिवार ने बताया कि फैज उर्फ फैजान मानसिक रूप से कमजोर थे और शादीशुदा थे। पांच दिन पहले दंपती के बच्चा हुआ था। फैजान की बहन द्वारका में रहती है। रविवार को बहन ने दावत की हुई थी। फैजान अपने पिता व भांजे के साथ बहन के घर गए हुए थे। रात को वहां से लौट रहे थे। शाहिद बाइक चला रहे थे। पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी, जिससे शाहिद की बाइक अनियंत्रित हो गई।

    हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

    1. शाहिद (60 वर्ष) पुत्र हब्ब अहमद, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली

    2. फैज (28 वर्ष) पुत्र मो. शाहिद, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली

    3. हमजा (12 वर्ष) पुत्र नू, निवासी गली नंबर 8, उत्तरी गोंडा, दिल्ली