CM केजरीवाल के आवास पर पहुंची ED ने बढ़ाई AAP की चिंता, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का जुटना जारी
ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। आप नेताओं ने साफ कहा है कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंची है। केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात आप नेता और स्वयं केजरीवाल भी लगातार कह रहे हैं। आबकारी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को राहत नहीं मिलने पर आप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
वी. के. शुक्ला, नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर ईडी के पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। ईडी के उनके आवास पर पहुंचने का मतलब आप समझ रही है।
आप नेताओं ने साफ कहा है कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंची है। केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात आप नेता और स्वयं केजरीवाल भी लगातार कह रहे हैं। आबकारी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट से केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बृहस्पतिवार को राहत नहीं मिलने पर आप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। मगर इससे पहले ही ईडी केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- अगर आपके गर्दन के पीछे है ये निशान तो आप हो सकते हैं लिवर की गंभीर बीमारी का शिकार
यह पहला मौका है, जब केजरीवाल के आवास पर ईडी पहुंची है। केजरीवाल के आवास पर ईडी के पहुंचने को लेकर आप की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है कि गत अक्टूबर में इसी तरह आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के यहां भी ईडी पहुंची थी और पांच घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी तक जेल में हैं। इसी आबकारी घोटाले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गत 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था, वह तभी से जेल में हैं।
केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात
वह एक साल से अधिक समय से जेल में है। केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पाटी के वरिष्ठ नेताओं का केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचना जारी है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज सहित पूरा मंत्रिमंडल, महापौर शैली ओबेराय सहित आप के प्रमुख नेता केजरीवाल के आवास पर पहुंच चुके हैं। आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का वहां पहुंचना जारी है। केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात है।
गोपाल राय ने उठाए सवाल
आप दिल्ली संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल की याचिका पर आज ही हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। इसका जवाब ईडी को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन-फानन में दो घंटे के अंदर ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने घर आ गई।
उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो उनके विचारों को नहीं। हम न झुकेंगे न बिकेंगे , हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।