Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:23 PM (IST)

    गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ फेज -1 कोतवाली में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है। सपा द्वारा जारी की गई संशोधित लिस्ट में असगरपुर गांव के राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया गया था। स्वागत में 200 से अधिक कार्यकर्ता 50 से अधिक गाड़ियों के साथ पहुंचे थे।

    Hero Image
    आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ फेज -1 कोतवाली में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है। सपा द्वारा जारी की गई संशोधित लिस्ट में असगरपुर गांव के राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया गया था। गुरुवार की दोपहर को राहुल अवाना का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता डीएनडी पर इकट्ठा हुए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों को डीएनडी पर खड़ा कर दिया, जिससे वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। कई लोगों ने डीएनडी पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों तथा जाम की फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसाना पड़ा था। स्वागत में 200 से अधिक कार्यकर्ता 50 से अधिक गाड़ियों के साथ पहुंचे थे। इस कारण लोगों ने गलत तरीके से कार लगाई थी। 

    ये भी पढ़ेंः Noida: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली मेडिसिन, जांच में मिलावटी पाई गई 28 दवाईयों की बिक्री पर लगी रोक; देखें लिस्ट

    आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

    वहीं कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने सपा प्रत्याशी राहुल अवाना के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 188/283/143/341/171सी व 123 (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।ॉ

    ये भी पढे़ंः UP Board Exam: कॉपी जांच रहे शिक्षकों पर हो रही पैसों की बरसात, छात्रों के रुपये से हो रहा चाय-नाश्ते का प्रबंध